कानपुर । कानपूर ग्रामीण उद्योग व्यापर मण्डल एवम् विकास नगर उद्योग व्यापार मण्डल ने विकास नगर स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा के सामने 1 रूपये के छोटे सिक्के न चलने एवम् बैंक अधिकारियो द्वारा न लिए जाने पर तराजू में एक तरफ मिटटी एवम् एक तरफ सिक्के भर कर सिक्को को मिटटी से तौल कर अनूठे ढंग से प्रदर्शन का अपनी आवाज उठाई ।
कड़ी दोपहर में बैंक के सामने सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे व्यापारी हाथो हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिन पर एक रुपए के सिक्के बने हुए थे और सिक्के चलाने का निवेदन लिखा था व्यापारियों ने 1 घंटे तक प्रदर्शन किया और नारेबाजी की
प्रदर्शन के दौरान बोलते हुए जिला अध्यक्ष संदीप पांडे ने कहा की इस समय छोटे व्यापारी जिनमें पान के दुकानदार सब्जी के दुकानदार चाय समोसे के दुकानदार तथा फल और सब्जी वाले इन सभी के पास भारी मात्रा में ₹1 के छोटे सिक्के भरे हुए हैं और इन सिक्कों को कानपुर में बैंकों तथा आम जनता ने चलन से बाहर कर दिया है यह अव्यवस्था देखते हुए आज संगठन ने प्रतीकात्मक रूप से इलाहाबाद बैंक विकास नगर के सामने एक रुपए के सिक्कों को मिट्टी से तौल कर अधिकारियों और रिजर्व बैंक को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि यह सिक्के मिट्टी के मोल हो गए हैं तो इन्हें मिट्टी से तौला जाए ताकि इन छोटे व्यापारियों की बात अधिकारियों तथा आम जनमानस तक पहुंच सके और अधिकारी इस बात को संज्ञान में लें और कानपुर में जो यह सिक्के बंद हैं इन पर तत्काल निर्णय लेकर इनको चलाने की कृपा करें क्योंकि हर छोटे दुकानदार कि दिन भर की कमाई डेढ़ से ₹200 होती है और वह अपने घर में 2 से ₹3000 के सिक्के बोरियों और झोलों में भर कर रखे हुए और वह मिट्टी हो गए हैं व्यापारियों में बड़ा रोष है इन सब चीजों को मद्देनजर रखते हुए संगठन इस लड़ाई को आज प्रतीकात्मक रूप में लाया है आगे कानपुर की छोटे दुकानदारों की यह सिक्के लेकर एक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी और इन सिक्कों की माला पहनकर सब व्यापारी कानपुर में प्रदर्शन करेंगे प्रदर्शन के दौरान कल्याणपुर अध्यक्ष एवं विकास नगर अध्यक्ष ने कहा की अभी अप्रसन्न प्रतीकात्मक रूप में है फिर हम लोग अधिकारियों से मिलेंगे और नहीं हुआ तो उनके घरों का भी घेराव करेंगे
जिला संयोजक मनीष पाण्डेय ने कहा की गरीबो का हितेषी बताने वाली सरकार गरीबो की रोजी रोटी छीनने पर आमादा है तरह तरह के प्रपंच रच कर गरीब वर्ग का शोषण किया जा रहा है सरकारो की मनोदशा ठीक नही है ।गरीब दुकानदारो से सिक्के न लेना उनको गरीबी के दलदल में और धकेलने का कार्य किया जा रहा है ।सरकार तुरन्त सिक्के चालू करे नही तो एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा ।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदीप कुसवाह रवि द्विवेदी नीरज सिंह राजावत मनोज कलवानी पंकज गुप्ता प्रशांत मौर्य जितेंद्र पाण्डेय विजय अवस्थी आशीष पाण्डेय सौरभ मिश्रा भानु सिंह जितेंद्र गोंड अमित शुक्ला अमित त्रिवेदी जमील अहमद गिरीस अदि व्यापारी मौजूद रहे।।
Leave a Reply