
शातिर अभियुक्त को चौकी प्रभारी नितिन कुमार मलिक ने तमंचे के साथ दबोचा
कानपुर । चौकी प्रभारी सुतरखाना नितिन कुमार मलिक के नेतृत्व में थाना हरबंश मोहाल पुलिस ने 1 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पर गैंगस्टर, गुंडा एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है।
नितिन मालिक व थाना हरबंश मोहाल पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए शातिर अभि0 की पहचान सुमित कश्यप पुत्र शिवलाल कश्यप नि0 76/120 कुली बाजार थाना बादशाहीनाका कानपुर नगर के रूप में हुई। रेलवे स्टेशन गेट नं0 2 के पास बने टैम्पो स्टैण्ड थाना हरवंश मोहाल से गिरफ्तार किया गया।
उसके पास से एक देशी तमंचा 315 बोर दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0-97/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम
सुमित कश्यप पुत्र शिवलाल कश्यप नि0 76/120 कुली बाजार थाना बादशाहीनाका कानपुर नगर उम्र करीब 30 वर्ष
बरामदगी का विवरण-
अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0-94/09 धारा- ¾ यू0पी0 गुण्डा एक्ट थाना बादशाहीनाका कानपुर नगर ।
2.मु0अ0सं0-97/10 धारा- 4/25 ए एक्ट थाना कलक्टरगंज कानपुर नगर ।
3.मु0अ0सं0-106/10 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना कलक्टरगंज कानपुर नगर
4.मु0अ0सं0-88/11 धारा ¾ यू0पी0 गुण्डा एक्ट थाना कलक्टरगंज कानपुर नगर
5.मु0अ0सं0-115/08 धारा-380/411 भादवि0 थाना कलक्टरगंज कानपुर नगर
6.मु0अ0सं0-213/08 धारा-307/342 भादवि0 थाना कलक्टरगंज कानपुर नगर
7.मु0अ0सं0-215/08 धारा-18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कलक्टरगंज कानपुर नगर
8.मु0अ0सं0-217/08 धारा- 457/380/411 भादवि0 थाना कलक्टरगंज कानपुर नगर
9.मु0अ0सं0-234/08 धारा -3(1) गैंगस्टर थाना कलक्टरगंज कानपुर नगर
10.मु0अ0सं0-27/12 धारा -3(1) गैंगस्टर थाना जीआरपी उन्नाव
11.मु0अ0सं0-04/17 धारा-60 आबकारी अधि0 थाना बादशाहीनाका कानपुर नगर
- मु0अ0सं0-10/17 धारा-41/109 सीआरपीसी थाना बादशाहीनाका कानपुर नगर
- मु0अ0सं0-122/17 धारा-110जी सीआरपीसी थाना बादशाहीनाका कानपुर नगर
14.मु0अ0सं0-77/18 धारा 394/34/411 भादवि0 नई दिल्ली
15.मु0अ0सं0-50/22 धारा-386/452/506 थाना बादशाहीनाका कानपुर नगर
16.मु0अ0सं0-97/22 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना बादशाहीनाका कानपुर नगर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
1.उ0नि0 नितिन कुमार मलिक
- हे0का0 198 कौशल कुमार
- का0 467 मनमोहन सविता
Leave a Reply