कानपुर । सोमवार दिनांक 18/01/2021 शहर की समाजिक ग्रुप मॉडल्स यूनिटी क्लब के एक वर्ष पूरे करने की खुशी में उर्सला हॉस्पिटल में नव जात शिशु और उनकी माताओ को कपड़ो के रूप मे तोहफे बांटे । जिसको पा कर जच्चा बच्चा के परिवार वाले उत्साहित दिखे ।
इस कानपुर की उभरते हुए मॉडल्स यूनिटी क्लब की ओर शहजाद आलम (टीम लीडर) हाफिज अलीम अंसारी (टीम लीडर) हम्माद अहमद, यशी शुक्ला, रिया वर्मा, मानसी शुक्ला, शिवम पाल, अदिती गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply