◆ बिहार चुनाओ मे ओवैसी की पार्टी ने जीती हैं 5 सीटे
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । शहर की अध्यक्ष रिया सिद्दीकी ने अपनी टीम के साथ डॉक्टर समराना के चेंबर में बिहार की ऐतिहासिक जीत का जश्न केक काटकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया।
इस मौके पर रिया सिद्दीकी ने महिला विंग की सक्रिय सदस्य डॉक्टर समराना को नगर मंत्री मनोनीत किया ।
सीमांचल में चला ओवैसी का जादू,5 सीटें जीतकर AIMIM ने दी दमदार दस्तक
बिहार के सीमांचल की जिलों में असदुद्दीन ओवैसी का जादू चल गया है। उनकी पार्टी एआईएमआईएम ने किशनगंज की दो,पूर्णिया की दो और अररिया की एक सीट पर जीत दर्ज की है। जानकारों का कहना है कि क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस व राजद के विकल्प के रूप में एआईएमआईएम को तरजीह दी है । पार्टी की इस सीट से समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है। वहीं,इस जीत ने एनडीए व महागठबंधन की बेचैनी बढ़ा दी है ।
वर्ष 2019 में हुए विधानसभा उपचुनाव में किशनगंज सीट पर एआईएमआईएम ने इंट्री की थी । पहली बार यहां से एमआईएमआईएम से विधायक कमरूल होदा जीते थे। हालांकि, इस बार वह हार गए । वहीं,पार्टी ने जोरदार वापसी करते किशनगंज जिले की कोचाधामन व बहादुरगंज विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर एनडीए व महागठबंधन को जोरदार झटका दिया है ।
इसके अलावा पूर्णिया जिले की अमौर और बायसी तथा अररिया जिले की जोकीहाट सीट पर भी पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है । किशनगंज की कोचाधामन सीट से एआईएमआईएम ने इजहार अस्फी को प्रत्याशी बनाया था। बहादुरगंज विधानसभा से अंजार नईमी एआईएमआईएम के प्रत्याशी थे । जबकि पूर्णिया जिले की अमौर विधानसभा सीट पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक अख्तरुल ईमान खुद चुनाव लड़ रहे थे। यहां भी उन्होंने जोरदार जीत दर्ज कर पार्टी की सीमांचल में गहरी पैठ का सबूत दिया है । अररिया जिले की जोकीहाट सीट से शाहनवाज आलम ने जीत दर्ज की है। वहीं बायसी से रुकमुद्दीन ने जीत दर्ज की ।
बताते चलें कि चुनाव की घोषणा के बाद से ही एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यहां कैंप किया था। यहीं से हेलीकॉप्टर से सीमांचल के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करने के लिए जाते थे।इनकी सभाओं में भीड़ भी जुटती थी। मुस्लिम बाहुल्य इस इलाके में कांग्रेस व राजद के विकल्प के रूप में लोगों को नई पार्टी की तलाश थी ।
एआईएमआईएम पार्टी की एहतियासिक जीत पर कानपुर मे जश्न के अवसर पर टीम रिया सिद्दीकी से महिला उपाध्यक्ष खतीजा फातिमा,नगर सलाहकार सदस्य अहिना,आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष आसिया बेगम,नगर मंत्री डॉक्टर दरकक्षा परवीन,सारा खान,माया देवी,चंदा,रश्मि,शकुंतला ।अदि सक्रिय सदस्य मौजूद रही ।
Leave a Reply