कानपुर । विश्व प्रख्यात सूफ़ी संत हज़रत ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की शान में ग़ुस्ताख़ी करने वाले न्यूज़ १८ के न्यूज़ एंकर अमीश देवगन के ख़िलाफ़ देश भर में एफ़आइआर दर्ज कराई गई हैं लेकिन अभी तक उसके ख़िलाफ़ कोई भी क़ानूनी कार्रवाई नहीं की गई हैं ।
एमएसओ की कानपुर यूनिट के पदाधिकारियों ने इस संदर्भ में बुधवार को ज़िलाधिकारी कानपुर को दुबारा ज्ञापन सौंपा और उसमें माँग की के न्यूज़ १८ के एंकर अमीश देवगन को जल्द से जल्द गिरफ़्तार करके जेल भेजा जाये और उसके ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये और इसके साथ ही एंकर अमीश देवगन के ख़िलाफ़ लोगों की आस्था पर चोट पहुँचाने, देश में शान्ति भंग करने और राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत कार्रवाई की जाये ।
पदाधिकारियों में मुख्य रूप से इंजीनियर सुहैल,इंजीनियर वासिक़ बेग बरकाती,एडवोकेट आमिर सिद्दीक़ी,फ़ैसल,फ़हद, अदनान,मुहम्मद अहमद आदि लोग उपस्थित रहे ।
Leave a Reply