कानपुर । मशहूर समाजसेवी वरिष्ठ अधिवक्ता एम के गर्ग की पुण्य तिथि मना किया गया नमन । सर्वप्रथम भारतीय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष उमेश द्विवेदी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए बताया कि एम के गर्ग ने अपना पूरा जीवन मजदूरों दलितों और वंचितों को सस्ते और सुलभ न्याय दिलाने में लगाया था । संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया की दीवानी और रेंट के नामचीन अधिवक्ता एम के गर्ग को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शों पर चल सभी को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने में अपना योगदान दे।पं रवीन्द्र शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने मुख्य अतिथि उमेश द्विवेदी व आयोजक नरेंद्र सिंह तोमर का माला पहनाकर स्वागत किया ।
सभी ने गर्ग साहब को अपनी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रमुख रूप से पं रवीन्द्र शर्मा राजीव यादव संजीव कपूर मो तौहीद बलवीर यादव अंकुर गोयल विष्णु वर्मा संगीता अग्रवाल अमूल्य वर्मा विनय त्रिपाठी बिंदु गौतम सरदार हरप्रीत सिंह राजा राम राठौर निधि पांडे शुभा बाजपेई आदि रहे ।
Leave a Reply