कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकार द्वारा एस्मा लगाने का विरोध किया है और नियमावली संशोधन,सम्पूर्ण समायोजन,आयु सीमा शिथिलता की मांग को लेकर 27 मई को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन,31 मई को प्रदेश के समस्त सीजनल अमीनो व अनुसेवको द्वारा अपने अपने घरो मे उपवास,समाजिक दायित्वों का निर्वाहन करते हुए 9 जून को नेत्रदान व देह दान करेगे । एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार सीजनल अमीनो व अनुसेवको के साथ अन्याय कर रही है । पीछले डेढ वर्षों में मुख्यमंत्री के चार बार आस्वाशन के बाद भी आज तक मांगो पर कोई कार्यवाही नहीं हुयी । उन्होने कहा कि सरकार सीजनल अमीनो व अनुसेवको की अनदेखी कर रही है ।जिससे सभी सीजनल कर्मचारियों में रोष व्याप्त है । वीरेन्द्र कुमार ने कहा की एस्मा लगाकर सरकार ने ये सिद्ध कर दिया है की सरकार दिशाहीन हो गयी है और किसी की सुनने को तैयार नही है । प्रदेश में अफसर शाही लागू है ।
प्रदेश महामंत्री दीपक भारद्वाज ने कहा की शासन के अधिकारी हमें आन्दोलन के लिये मजबूर कर रहे है । दर्जनो बार अपर मुख्य सचिव राजस्व,सचिव राजस्व,मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों से मिल कर मांगो का ज्ञापन दिया गया हर बार मांग पुरी करने का आस्वाशन मिला । लेकिन कर्मचारियों व अधिकारियों की उपेक्षा के कारण आज तक कुछ नहीं हो सका । प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार व प्रदेश महामंत्री दीपक भारद्वाज ले कहा की सरकार हमे आन्दोलन के लिये मजबूर कर रही रही।मुख्यमंत्री,अपर मुख्य सचिव राजस्व, अध्यक्ष राजस्व परिषद को ई-मेल के जरिए ज्ञापन भेजा गया ।
Leave a Reply