*एस.एस.पी के निर्देश पर पुलिस कर्मियों के मास्क हेलमेट ना लगाने के लिए चला खास चेकिंग अभियान*
● गौर तलब है आई जी मोहित अग्रवाल ने कुछ दिन पहले मास्क ना लगाने पर स्वयं अपना जुर्माना कटवाया था
● लगातार शिक़ायत औऱ बिना मास्क व हेलमेट के गाड़ी चलाने के वीडियो वायरल हो रहें पुलिस कर्मियों के जिस पर आज़ चला चेकिंग अभियान
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । एस.एस.पी कानपुर नगर ने वीडियो बाईट ट्वीट कर अपने विभाग के सभी कर्मचारी औऱ अधिकारी से अपील की बिना हेलमेट गाड़ी न चलाए औऱ मास्क हमेशा लगाए नही तो होगी कारवाही क़ानून सबके लिये बराबर हैं
सी ओ कल्याण पुर इंस्पेक्टर फील ख़ाना के कोरोना पाजटीव होने की चर्चा से पुलिस विभाग मे सख्ती..
कुछ लोगों को पुलिस के द्वारा मास्क ना लगाने से थी आपत्ति.
अरे पुलिस के मास्क लगाने से नही जाएगा कोरोना ये सभी के लिए जरूरी सभी मास्क लगाए
पूरे शहर मे मास्क न पहनने वाले व हेलमेट न पहनने वाले पुलिसकर्मियों पर हो रही कार्यवाही ,वसूला जा रहा नगद जुर्माना ।
बिना मास्क व बिना हेलमेट वाले दर्जनों पुलिस कर्मियों का हुआ चालान,जमा कराया गया जुर्माना
पूरे कानपुर शहर चला चेकिंग अभियान
Leave a Reply