औचक निरीक्षण से इतने अधिकारियो औऱ पुलिस बल को देख अतिक्रमण करने वाले
ट्रक टेम्पो वा ई रिक्शा लेके भागे
शावेज़ आलम
कानपुर । अवैध टैम्पो स्टैंड पर वसूली करते शिव प्रशाद नाम के व्यक्ति को टेम्पो वालो की शिकायत पर एस पी पूर्वी ने रंगे हाथ पकड़ा पूछने पर बताया सुधान पाण्डे का स्टैंड है उसी के कहने पर हमलोग वसूली करते है अब कौन है ये सुधान पाण्डे किसकी शह पर करवाता है वसूली क्या अब सुधान पाण्डे पर कोई कारवाही होगी या नहीं ये तो वक्त बताएगा
कानपुर का दिल कहे जाने वाले घंटाघर चौराहे के आसपास फैले अतिक्रमण टेम्पो की अराजकता की शिकायत पर अव्यवस्था दुरुस्त करनें को एडीएम सिटी,एसपी ट्रैफिक एसपी सिटी व टी आईं- थाना प्रभारी हरबंश मोहाल.थाना प्रभारी कलक्टर गंज औऱ कई थानो के फोर्स ने मिलकर अतिक्रमण हटवाया।
ए डी एम सिटी ने दिया सख्त आदेश 👇👇👇👇👇
आगे से अतिक्रमण ना करनें तथा टेम्पो चौराहे पर ना भरने का क्षेत्री पुलिस को सख्त आदेश दिया ।
अवैध वसूली पर इंस्पेक्टर हरबंस मोहाल कलक्टर गंज व टी आईं तथा एलआईयू संजीव दीक्षित क़ो कड़ी नजर रखने का आदेश दिया। कहा कि कोई व्यक्ति घंटा घर मेँ वसूली करते ना दिखे
Leave a Reply