कानपुर । कुल हिन्द इस्लामिक इल्मी अकादमी की तरफ से कोरोना वैक्सीन के औचित्य के फतवे के बाद जमीअत उलमा शहर कानपुर के महासचिव मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने समस्त देशवासियों विशेष कर मुसलमानों से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील की है । उन्होंने कहा कि अब जबकि वरिष्ठ डाक्टरों ने वैक्सीन को ज़रूरी क़रार दे दिया है और देश के विश्वसनीय उलमा, मुफ्तियान व महत्वपूर्ण दारुलइफ्ताओं जैसे दारूल उलूम देवबन्द आदि इसके औचित्य का फतवा दे चुके हैं, इसके बाद अब कोई कारण नहीं रह जाता कि इसमें और ज़्याद देर की जाये। मौलाना ने जुमा की नमाज़ से पूर्व अपने संक्षिप्त बयान में कहा कि वैक्सीन के हवाले से अफवाहों पर ध्यान ना दें बल्कि हर क्षेत्र में उसके विशेषज्ञ की बात पर विश्वास करें। मौलाना ने कहा कि अगर माहिर तुजुर्बेकार डाक्टर हज़रात यह बात कह रहे हैं कि हम सबको वैक्सीन लगाना ज़रूरी है तो अब सबको वैक्सीन लगवा लेनी चाहिये।
इसी के साथ मौलाना ने नमाज़ियों से कहा कि बिना जांचे सोशल मीडिया पर कोई बात शेयर करना मुनासिब नहीं है। अगर कोई खिलाफे वाक़िया बात हम फारवर्ड या शेयर कर दें और दूसरा उसको दुरुस्त मान ले तो खियानत के वर्ग में आयेगा जो एक मुसलमान के लिये कतई मुनासिब नहीं है। चुनांचे बिना सच्चाई जाने किसी बात को आगे बढ़ाने से एहतियात करना चाहिये ।
Leave a Reply