कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते ऑल इंडिया माइनोरिटी बोर्ड का एक प्रतिमंडल ने जिला अधिकारी ब्रह्मदेव तिवारी को ज्ञापन देकर स्कूलों द्वारा ऑनलाइन दी जा रही शिक्षा के बदले स्कूलों द्वारा मांगी जा रही फीस के संबंध में लोगों द्वारा कि जा रही मांग को सामने रखते हुए कहा कि स्कूल ऑनलाइन दी जा रही शिक्षा के बदले आम जनता फीस मौफ़ करने की बात नहीं करता और ना ही फीस मैं रियात की बात करता है आम जन की मांग यही हैं कि टयूशन फीस के साथ जोड़ी का रही लाइब्रेरी,स्पोर्ट्स, जेनरेटर,एक्टिविटी और इस तरह की अनुचित फीस को ना लेकर दी जा रही ऑनलाइन शिक्षा ट्यूशन फीस ही स्कूलों से लेने की मांग की । आगे कहा कि इस आपदा की घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि संपूर्ण मानव जाति को इस गंभीर बीमारियों से मुक्ति प्राप्त हो सके ।
ज्ञापन के दौरान पास्टर डायमंड युसूफ,हाजी मोहम्मद सलीस, कवलजीत,राहुल जेम्स,उज़मा सोलंकी आदि लौग रहे ।
Leave a Reply