कानपुर नगर । पूरे विश्व में कोराना वायरस ने तहलका मचा रखा है,जिसमें भारत देश भी अछूता नहीं रहा है, कानपुर नगर में बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे हैं । ऐसे में ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती शिव देवी अग्रहरि सीमा ने अपनी परवाह किये बगैर लोगों के घर घर जाकर सेनिटाइजर का छिड़काव कर मानवता की मिसाल कायम कर रही, जिसकी चर्चा आज पूरे लाल बंगला क्षेत्र में हो रही है । आज लाल बंगला,ओमपुरवा,जगईपुरवा,शिवकटरा,राजीव नगर मे सेनेटाइजर का छिड़काव कराने के बाद चन्द्र नगर,लाल बंगला में पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया के साथ खाद्य सामग्री वितरित भी किया गया। पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने कहा कि सभी समुदाये के लोगों लाक डाउन के नियमों का पालन करना चाहिए। पुलिस प्रशासन, पत्रकार, डाक्टरों, नर्स अपनी जान की परवाह न कर आप की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आप पथराव कर उनका अपमान कर रहे हैं, यह सोचनीय विषय है।ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने कहा कि गरीब, असहाय व जरूरत मंदो को राशन सामाग्री वितरण करके अपार खुशी मिलती है, आज हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ छोटी छोटी संस्थाओं की मदद करनी चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ नेता गुड्डू यादव ने कहा कि जाति व धर्म की राजनीति नही करनी चाहिए, मानवता की मिसाल कायम करने के लिए हम सबकों मिलकर हर समुदाये के लोगों की मदद करनी चाहिए।
ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि(सीमा) ने सेनेटाइजर का छिड़काव करने वाले विकास वर्मा को माल्यार्पण पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया,ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि( सीमा) पारुल अग्रहरि ममता मिश्रा गीता शर्मा सरोज अग्रवाल उनकी पूरी टीम अजय गौड़,शिवम वर्मा विपिन कुमार आदित्य राज अग्रहरि राहुल दीपू लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply