जीवन मे हर सम्पन्न व्यक्ति केवल अपने लिये ही सोचता है, बहुत कम लोग है जो त्योहार पर गरीब, असहाय व जरूरतमंद की मदद करते है ,ऐसी ही एक संस्था ओम जन सेवा संस्थान हैं संस्था की अध्यक्षा शिव देवी अगहरि (सीमा) विगत चार साल से गरीब, असहाय व जरूरतमंद की मदद करती आ रही है ,आज दीपावली पर्व पर हिन्दू अनाथालय, लाटूश रोड में . अनाथ आश्रम के बच्चे के लिए कपड़े चॉकलेट, पटाखे ,मिठाई वितरण किया ।
ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्षा शिव देवी अगहरि ने कहा कि गरीबो की मदद करने पर अपार खुशी व आनन्द का अनुभव मिलता है, हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे आकर ऐसी संस्थान की मदद करनी चाहिए, जिससे वह समाज को एक नई दिशा दिखा सके।
इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से ओम जन सेवा संस्थान के संरक्षक ,नगर निगम के उपसभापति पार्षद कैलाश पाण्डेय,मेजार योगेन्द्र सिह ,शिव देवी अगहरि (सीमा) आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply