कानपुर । उत्तर प्रदेश की पुलिस प्रशासन रात दिन जनता की सेवा में लगी है जो अपनी जान पर खेलकर के जनता की सेवा कर रहे हैं वही ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा ) कानपुर के पुलिस चौकी चकेरी लाल बंगला थान चकेरी कानपुर नगर में जाकर के बाटे,माक्स जिससे चौकी इंचार्ज राकेश दीक्षित वह उनकी टीम को मास्क बांट पुलिस प्रशासन सुरक्षित रहे ओम जन सेवा संस्थान लॉक डाउन में आगे बढ़कर जरूरतमंदों को भोजन वह कच्चा राशन उपलब्ध करा कर उनकी जरूरत के समय उनके साथ खड़े होकर वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन को मास्क बांट कर उनके कार्य के लिए उनका अभिनन्दन किया जरूरी सामान जगह-जगह जाकर के बाटे है और पुलिस प्रशासन में जगह-जगह जाकर के अन्य राह गीरों को भी माक्स बांट रही हैं। कार्यक्रम में ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवीअग्रहरि(सीमा) गीता शर्मा शिवम वर्मा उनकी पूरी टीम मौजूद रहे ।
Leave a Reply