कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते मुस्लिम घनी आबादी रेड ज़ोन क्षेत्रों की रोडो एवं गलियों पर सन्नाटा पसरा नजर आया जिस तरह से करोना बढ़ रहा है जिसका केवल एक ही बचाव है दूरी बनाए रखना साफ सफाई और अपने-अपने घरों में ही रहे बाहर ना निकले प्रधानमंत्री की इस अपील को जनता लगातार मांनती नजर आ रही है घनी आबादी क्षेत्रों में जिस प्रकार से कोविड-19 के केस मिल रहे हैं कहीं-कहीं यह लगता है लॉक डाउन का पालन नहीं हो रहा है इसी संदर्भ में पुलिस सतर्कता करती हुई गलियों में चौराहों पर फ्लैग मार्च करती हुई परेड चौराहा,लाटूश रोड, नई सड़क,मिशटन रोड,बड़ा चौराहा,चुन्नी गंज चौराहा,ईदगाह चौराहा,यतीमखाना चौराहा,रूपम चौराहा,बाबा स्वीट चौराहा, कास्ताना रोड आदि चौराहों पर सन्नाटा देखने को मिला धनी क्षेत्रों में पुलिस लगातार गश्त करती हुई नजर आई थाना कर्नलगंज प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह,चमनगंज प्रभारी,बेकन गंज प्रभारी नवाब अहमद,चौकी प्रभारी आसिफ सिद्दीकी,राजकुमार सिंह,ओम प्रकाश,कांस्टेबल प्रदीप यादव, अर्पिता,मोहम्मद लुकमान,राहुल वर्मा,राजीव,संतोष यादव, मोहम्मद इमरान,राजू,अर्पिता सिंह,विजय यादव,मुनेश चौधरी, वकील अहमद ने क्षेत्र का भ्रमण किया ।
Leave a Reply