कानपुर । मिशन शक्ति,नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वालंबन के लिए राष्ट्रीय बालिका सप्ताह उत्तर प्रदेश में दिनांक 20 जनवरी से 26 जनवरी तक मनाया जा रहा है । जिसके तहत कन्या जन्मोत्सव,मेघावी बालिकाओं का सम्मान जेंडर चैंपियन्स का सम्मान, पुलिस फेसिलिटेशन ऑफिसर का सम्मान किया जा रहा है । जिसके दृष्टिगत “नायिका ” जनपद में एक दिन के लिए नायिका के रूम में उच्च अधिकारी बनाया गया । 12 वीं पास कानपुर की टॉपर कु0 मधु यादव शिवाजी इंटर कालेज की छात्रा को एक दिन का जिलाधिकारी कानपुर बनाया गया । उनकी माँ उषा यादव ,पिता बाबू लाल यादव प्राइवेट जॉब करते है । 248 नारायणपुर नौबस्ता निवासी है । एक दिन की बनी कानपुर नगर की जिलाधिकारी मधु यादव ने कलेक्ट्रेट में सुनी फरियादियों की शिकायत जमीनी विवाद पर सीधे सीओ से बात कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के दिए निर्देश । ततपश्चात केडीए के अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में हरी झण्डी दिखाकर मतदाता जागरूकता एल0ई0डी0 वैन को रवाना किया । जिलाधिकारी ने गत वर्ष हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की प्रदर्शनी का फीता काट कर उदघाटन करते हुए प्रदर्शनी का अवलोकन किया । उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी । राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 हेतु 18 से 20 वर्ष की आयु के नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किया । उन्होंने प्रवेश कुमार, अक्षत गुप्ता,विनायक तिवारी,दृष्टि गुप्ता,गौरव गुप्ता,तरुण मिश्रा,रूपल गौतम,साक्षी शुक्ला आदि को मतदाता पहचान पत्र दिया । उन्होंने बिल्हौर (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र सहायक अध्यापक शाली बाथम बीएलओ, प्रिया कुमारी सहायक अध्यापक बीएलओ, पूनम शिक्षा मित्र बीएलओ, शैलेंद्र कुमार तिवारी शिक्षामित्र बीएलओ, संजय कुमार शिक्षा मित्र बी एलओ0 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । तथा 209- बिल्हौर (अ0जा0) के0के0मिश्रा (लेखपाल) सुपर वाइजर,210-बिठूर उमेश चन्द पाण्डेय सहा0 अ0 सुपर वाइजर तथा अन्य बीएमओ , सुपर वाइजर को प्रशस्ति पत्र देख सम्मानित किया । विभिन्न कालेजो में करायी गयी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय छात्रों को पुरस्कृत किया।जिनमें पं0 पृथि नाथ महाविद्यालय, महात्मा गांधी मार्ग, की गरिमा मिश्रा को पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम ,स्वेता शर्मा को द्वितीय, मोनिका नशीम को तृतीय पुरस्कार मिला , ब्रह्माव्रत डिग्री कॉलेज, मंधना से संभाषण प्रतियोगिता में प्रखर शुक्ला (बी0ए0 तृतीय वर्ष )को प्रथम, रितिक शुक्ला (बी0ए0 तृतीय वर्ष )को द्वितीय पुरस्कार तथा विनीता एम0ए 0 प्रथम वर्ष को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता ,गीत प्रतियोगिता, निबंध लेखन आदि में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को मंच से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में 12 वीं में कानपुर की टॉपर मधु यादव जिन्हें एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया समेत जिलाधिकारी कानपुर आलोक तिवारी,अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व,अपर जिलाधिकारी आपूर्ति समेत अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।
Leave a Reply