कानपुर । अप्रेल लाक डाउन पर अमल करते हुए मुसलमान शबे बरात में कब्रिस्तान न जाएँ बल्कि घरों से ही फ़ातिहा ख्वानी का एहतिमाम करें यह अपील आल इण्डिया गरीब नवाज़ काउन्सिल के राष्ट्रिय अध्यक्ष मौलाना मो.हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने की उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हुकूमत की तरफ से दिए गए निर्देश और लाक डाउन पर अमल करें और शबे बरात के अवसर पर कब्रिस्तान,मजारों,दरगाहों और रास्तों में भीड़ से परहेज़ करें और अपने घरों में ही शब् बेदारी करें,इबादत,तिलावत,नफिल नमाज़ में मशगूल रहें खूब खूब तौबा करें और अल्लाह से रो रो कर दुआ करें कि इस जानलेवा वबा(कोरोना) का खात्मा फरमाए और अपने गरीब पड़ोसियों का खास ख्याल रखें उनकी हर मुमकिन मदद करें जियादा से जियादा सदका करें और जिन लोगों ने इस साल की ज़कात न निकाली हो वह इसी वक़्त मिकाल कर गरीबों में बाँट दें अपने गली मोहल्ले,मकान को साफ रखें और खुद भी पाक और बा वजू रहें अल्लाह तआला पाक(साफ) लोगों को पसंद फरमाता है उन्हें किसी जानलेवा बीमारी में मुबतला नहीं करता है वाज़ेह रहे कि शबे बरात 9 अप्रेल को है इस अवसर पर क़ब्रो की साफ सफाई के अमल को रोक दें और लाक डाउन खुलने के बाद क़ब्रों की सफाई करें।
Leave a Reply