शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । प्रशासन ने अब सभी बाजार खोलने का आदेश जारी कर दिया है लेकिन व्यापारी और खरीददार ये नही समझ रहे क़ी कोरोना अभी गया नहीं हैं जगह जगह सोशल डिस्टेंस क़ी उड़ाई जा रहीं हैं धज्जियां ।
नासमझ लोगों पता नही कि कोरोना अभी गया नही है.इसलिए मास्क के साथ सोशल डिस्टेंस जरूरी. ये ही बात सीo. ओo. कलक्टर गंज श्वेता यादव ने किराना बाजार. हूला गंज बाजार. थोक दवा बाजार मे भ्रमण के दौरान लोगों से कहीं.. इस दौरान इंस्पेक्टर राजेश पाठक व संजीव दीक्षित लोगों को सोशल डिस्टेंस पालन करने भीड़ ना लगाने को लेकर फटकार लगाते दिखे चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह व प्र्ध्युम्न सिंह ने मुकदमा के साथ चालान भी कांटे ।
Leave a Reply