
कानपुर । करौली शंकर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त होने से लाखों करोड़ों लोगों के जीवन से दुखों का अंत हुआ और उनके जीवन में एक नए ऊर्जावान जीवन की शुरुआत हुई है । करौली शंकर महादेव के ऐसे तमाम भक्त देश विदेश में अपना जीवन खुशी खुशी यापन कर रहे हैं और देश विदेश से ऐसे भक्त पद यात्रा एवं दंडवत यात्रा कर के दरबार में उपस्थित करौली शंकर महादेव को धन्यवाद करने एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त करने आते हैं..उन्हें में से बड़ी तादात में ऐसे भक्त जिनके जीवन को करौली शंकर महादेव का सानिध्य एवं उनका प्रेम प्राप्त हुआ । उन भक्तों ने करौली शंकर महादेव को धन्यवाद देने के दरबार के समर्थन लिए बलि प्रथा खत्म करने के लिए, नशा मुक्त समाज के लिए आज कानपुर में सरसैया गंगा घाट स्थित से लगभग 4 से 5 हजार से अधिक भक्तों ने पैदल दंडवत यात्रा का प्रारंभ मां गंगा का स्नान और हवन पूजन कर मां गंगा को प्रणाम कर के शुरू किया । आप को बता दे की यह दंडवत यात्रा आज गंगा घाट सरसैया से फूलबाग , बिराहना रोड , घंटाघर किदवई नगर होते हुए करौली आश्रम पहुंचेगी बता दें कि दंडवत यात्रा में भारत के विभिन्न विभिन्न प्रदेशों और शहरों से बड़ी तादात में युवा, बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं,कन्याएं यात्रा में सम्मिलित रहे । जहां सभी भक्त करौली शंकर महादेव की जय के जयकारों के साथ में दंडवत यात्रा कर रहे थे । भक्तों का कहना था की बाबा मां और करौली शंकर महादेव के आशीर्वाद से उनका जीवन धन्य हुआ है । बाबा को धन्यवाद करने के उनकी कृपया पाने के लिए आज ये दंडवत यात्रा कर रहे हैं ।
Leave a Reply