कानपुर । अपराध और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में कर्नलगंज पुलिस ने महिला सटोरी के साथ उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार चुन्नीगंज चौकी में तैनात सिपाही लुकमान को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली उसके क्षेत्र में नवाबगंज निवासी नीरज साहू पुत्र जवाहर लाल साहू व चुन्नी गंज निवासी उसकी महिला साथी रानी पत्नी स्वर्गीय रमेश कुमार सट्टा चला रहे हैं । कांस्टेबल लुकमान की सूचना पर प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह ने चौकी प्रभारी रामशरण मौर्य महिला उपनिरीक्षक सिंपल रानी,मनीष चौधरी के साथ चुन्नी गंज में दबिश देकर उपरोक्त लोगों को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार किए गए सटोरियों के पास से पुलिस को 45 हज़ार 10 रुपए व सट्टे की पर्चियां मिली है । कर्नलगंज पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ मुकदमा लिख कर जेल भेज दिया है ।
Leave a Reply