
दानिश खान
कानपुर । पंडित आचार्य नितिन मिश्रा कर्मकांड गुरु का भगवत गीता का भव्य कार्यक्रम को सुनने एवं देखने के लिए गुरु कैलाश आश्रम गुप्तार घाट मे जनता का दिखा जनसैलाब जनपद कानपुर महानगर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ चल रहा है जिसमे महाराज जी द्वारा बताया गया कि किस प्रकार से भगवान ने पूतना का उद्धार कर किस प्रकार से गर्गाचार्य जी द्वारा भगवान का नामांकन संस्कार किया गया और महाराज किस प्रकार से भगवान माखन चोरी कालिया नाग को नाथते हुए भगवान ने देवराज इंद्र का अभिमान नष्ट करने के लिए गोवर्धन जी की पूजा कराई जिसमें भक्त भावविभोर हो गए जिसमें आज आचार्य गोविंद मिश्रा अंशुमान शुक्ला दीपक तिवारी रामू मिश्रा सुभांसु मिश्रा आशीष त्रिवेदी आदि जन उपस्थित रहे।
Leave a Reply