कानपुर । मुख्यमंत्री द्वारा अधिवक्ताओं के वर्षों चले संघर्ष को अधिवक्ता हित में पाते हुए अधिवक्ता कल्याण निधि रू 5,00,000 किए जाने की खुशी में अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की आवश्यक बैठक आहूत हुई । उक्त बैठक को संबोधित करते हुए अधिवक्ता संघर्ष समिति के संयोजक पं रवीन्द शर्मा ने कहा कि बीते 3 दशक से हजारों अधिवक्ता उक्त कल्याण निधि राशि को बढ़ाये जाने के लिए संघर्षरत थे। अधिवक्ताओं के संघर्ष व हितों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान सरकार ने मामले को संज्ञान में लिया और अपने वादे के अनुसार अधिवक्ता कल्याण निधि किं राशि 3 गुना से अधिक बढ़ाए जाने (डेढ़ लाख से पांच लाख)की मांग पर सहमति की मोहर लगा दी। सरकार के इस सराहनीय कदम से हजारों अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है । इस अवसर पर अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा मुख्यमंत्री योगी जी को आभार पत्र प्रेषित किया गया है । कार्यक्रम संयोजक पंडित रवींद्र शर्मा ने कहा कि आभार पत्र के साथ अपनी अन्य मांगो अधिवक्ता पेंशन योजना, युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन योजना ,अधिवक्ताओं को पांच लाख के स्वास्थ बीमा कवर प्रदान किए हेतु भी पत्र भेजा है ।
प्रमुख रूप से .रामाश्रय त्रिपाठी अश्वनी आनंद राज कुमार त्रिपाठी अनूप शुक्ला ( दोनों पूर्व कोषाध्यक्ष बार एसोसिएशन )अजय प्रताप सिंह (पूर्व संयुक्त मंत्री बार एसोसिएशन) संगीता द्विवेदी विक्रम सिंह मो इम्तियाज इफ्तिखार जमशेद राममिलन पाल अरविंद मिश्रा संजीत गुप्ता संजीव कपूर अंकुर गोयल के के यादव आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply