कानपुर । महराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरसौल के ग्राम रामपुर में कश्मीर नाम के व्यक्ति से ग्राम समाज की भूमि पर सड़क बनने पर विवाद हुआ था।
जिसको लेकर कश्मीर ने पत्रकार अविनाश द्विवेदी को फोन कर मौके पर घटना की खबर कवरेज करने के लिए बुलाया। जिस पर पत्रकार अविनाश द्विवेदी मौके पर जाकर घटना स्थल निरीक्षण कर रहे हैं थे । पीछे से सरसौल लोकेन्द्रनाथ उर्फ रज्जन शुक्ला अपने साथियों के साथ पंहुच गये और पत्रकार अविनाश द्विवेदी पर जानलेवा हमला बोल दिया । पत्रकार अविनाश द्विवेदी ने अपनी सूझ बूझ से अपनी जान बचाई । इसके उपरांत पत्रकार अविनाश द्विवेदी ने दूसरे दिन महराजपुर थाने पर पीड़ित को लेकर तहरीर दी जिस पर महराजपुर थानाध्यक्ष के न मिलने पर उनसे दूर संचार के माध्यम से पत्रकार अविनाश द्विवेदी से बात हुई जिस पर उन्होंने जांच के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और सरसौल चौकी इंचार्ज के पास जाने को कहाँ पत्रकार अविनाश द्विवेदी अपनी टीम और शिकायत कर्ता पीड़ित के साथ सरसौल चौकी इंचार्ज से मिलकर घटना के बारे में अवगत कराया । पीड़ित कश्मीर रामपुर गांव निवासी को राजस्व का मामला कह कर लेखपाल से बात करके मौका मुवायना करने के बाद कार्यवाही करने की बात कही । इतना सब होने के बावजूद कुछ तथाकथित लोगो ने झूठा जाल बिछाकर प्रकरण स्थल में जाकर औरतों के द्वारा पत्रकार अविनाश द्विवेदी पर फर्जी लांछन व नशे के साथ और औरतों के साथ अभद्रता करने झूठी खबरें सोशल मीडिया में फैलाने का कार्य किया गया ।
अभी तक और उक्त लोगो द्वारा बड़े नेताओं के सरपरस्त होते हुये उल्टा पत्रकार अविनाश द्विवेदी को शिवम सिंह चौहान,संजय सिंह, इंद्रेश सविता दलालो द्वारा फर्जी पत्रकार बताकर पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश की जा रही है । अभी तक थाना महराजपुर पुलिस द्वारा दबंगो पर कोई कार्यवाही न कर दबंगो के हौसले बुलंद किये जा रहे है ।
सरसौल चौकी इंचार्ज सुधाकर पाण्डेय ने बताया कि पत्रकार अविनाश व रज्जन शुक्ला में पुरानी रंजिश चली आ रही है ।
दोनों पक्षों ने लिखित तहरीर दिया है । मामले की जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी ।
Leave a Reply