कानपुर । कोरोना महामारी के चलते पूरे एहतियात के साथ महर्षि कश्यप जन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश द्वारा तैराक रोहित निषाद, पत्रकार राजेश कश्यप,प्रमोद गौड़िया का सम्मान माल्यार्पण,शाल ओढा कर,नगद पुरुष्कार देकर गुप्तार घाट पर किया गया । इस दौरान समिति के अध्यक्ष सुखलाल कश्यप ने कहाँ कि ऐसे जांबाज,कर्मवीर,योद्धाओं का सम्मान करना चाहिए जो अपनी तथा घर परिवार की चिंता किये बगैर जान जोखिम में डाल कर लोगों की जान बचाने व समाज को सही आईना दिखाने का कार्य बाखूबी निभाते हैं, इससे समाज का गौरव मनोबल बढ़ता है,और समाज सामाजिक दृष्टि कोण से आगे की ओर अग्रसर होता है । प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा राम कश्यप ने बताया कि 26 जुलाई 2020 सायंकाल गंगा नदी गुप्तार सिविल लाइन्स में तैराक रोहित निषाद ने अपनी जान की परवाह किये बगैर डूब रहे 11 लोगों की जान बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा कर उन्हें सकुशल घाट पर वापस लाने काम किया था! यह काम किसी वीर ,साहसी,योद्धा से कम नहीं था । ऐसे वीर योद्धा का समिति तहदिल से धन्यवाद,अभिनन्दन,बंदना करती है, समिति के महामंत्री श्याम कश्यप एडवोकेट ने कहाँ कि ऐसे ही हमारे समाज के दो पत्रकार राजेश कश्यप, प्रमोद गौड़िया है, जो घर परिवार की चिंता किये बगैर इस वैश्विक महामारी में जिस समय लोग घरों में लाॅक डाउन के चलते कैद थे यह लोग सुबह से रात तक सड़कों में काटकर घर, परिवार, समाज, शहर वासियों को सरकार की दी गई गाईड लाईनो से जागरूक करने का काम सोशल मीडिया, अखबार ,न्यूज़ चैनल के द्वारा करते थे । इनके जज़्बे को समिति के पदाधिकारी बारम्बार सालाम करता है । इस मौके पर देवी प्रसाद निषाद,सुखलाल कश्यप,गंगा राम कश्यप,श्याम कश्यप, एड० मुकेश कश्यप,उत्तम गौड़िया,बृज नन्द किशोर एड0 अरविंद कुमार निषाद,बी एल कश्यप आदि रहे ।
Leave a Reply