कानपुर । महानगर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी का जन्म दिवस समारोह माल रोड नारौना चौराहा स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों व कॉंग्रेस जनो ने भाग लिया!इन्दिरा गांधी प्रतिमा की साफ़ सफाई के साथ पूरे परिसर को तिरंगे झंडों और रंग बिरंगे फ़ूलों से भव्य रूप से सजाया गया था! हर प्रकाश अग्निहोत्री द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सभी कॉंग्रेस जनो ने पुष्प अर्पित कर गांधी को नमन किया. इस बीच ‘जब तक सूरज चांद रहेगा इन्दिरा जी का नाम रहेगा’ के गगन भेदी नारे गूंजते रहे. इस अवसर पूर्व सांसद राजाराम पाल ने इन्दिरा जी को विश्व की यशस्वी नेता बताते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला । पुष्पांजलि सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि इंदिरा जी भारत की ऐसी महान और शक्तिशाली नेता थीं जिनके नेतृत्व का लोहा सारी दुनिया ने माना दुनिया के 136 देशों ने उनका नेतृत्व स्वीकार कर इन्दिरा जी को विश्व नेत्री का खिताब दिया! उन्होंने कहा कि यह इन्दिरा गांधी जी की नेतृत्व क्षमता थी कि अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश के सातवें बेड़े की न सिर्फ धज्जियाँ उड़ा कर रख दी! बल्कि एक लाख पाकिस्तानी फौजों का आत्मसमर्पण करा कर पाकिस्तान को दो टुकड़ों बांट दिया. इन्दिरा जी ने बांग्लादेश का निर्माण करा कर पाकिस्तान की कमर हमेशा हमेशा के लिए तोड़ कर रख दी. इंदिरा जी अपने देश को कितना प्यार करती थीं यह बात इसी से समझ में आती है कि उन्होंने देश के लिए खुद का बलिदान दे दिया पर देश की एकता अखंडता पर आंच नहीं आने दी! कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता अशोक धानविक और संयोजन वार्ड अध्यक्ष सुधीर साहू ने किया ।
प्रमुख रूप से पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र, शंकर दत्त मिश्र, संजीव दरियावादी, इकबाल अहमद, निजामुद्दीन खा, कृपेश त्रिपाठी, कमल शुक्ला बेबी, मदन मोहन शुक्ला,महेंद्र त्रिपाठी पुत्तू, अतहर नईम, सुनील राठौर, डॉ रमा शुक्ला, सुबोध बाजपेयी, कमल जायसवाल, सैमुअल लकी सिंह, नौशाद आलम मंसूरी, मो. आसिफ़, विकास सोनकर, रामनारायण जैस, लल्लन अवस्थी, सुरेश अग्रहरि, मुन्ना खान, कौशल किशोर साहू, दीपक धवन, संजय सिंह चौरसिया, ज़फ़र शाकिर बृजभान राय, राजेन्द्र द्विवेदी सप्पू, देवी प्रसाद तिवारी, कालिका प्रसाद तिवारी, गुड्डे मंसूरी, संदीप चौधरी, विनय श्रीवास्तव,काजी अजीज उल्ला,सुरेंद्र तिवारी, ज़फ़र अली लखनवीं आदि शामिल थे ।
Leave a Reply