कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते गरीब मजदूर बेसहारा लोगों को जरूरत का भोजन देने के लिए राजनीतिक पार्टियां लगातार कार्य कर रही हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार काँग्रेस जनो ने नेहरू रसोई में भोजन के 625 पैकेट तैयार कर के शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरुरतमंदों के बीच वितरित कराये! अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि नेहरू रसोई में तैयार किए गए भोजन के यह पैकेट पनकी, स्वराज नगर व सराय मीता में चुन्नू निगम,डीवीएस मलिन बस्ती व गोविन्द नगर में स्वयं संयोजक राज कुमार शुक्ला व रानी कठेरिया तथा राजा पुरवा में सुशीला सरोज द्वारा जरुरतमंदों के बीच बांटे गए । उन्होंने यह भी बताया कि कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी द्वारा संचालित नेहरू रसोई का आज 11वाँ दिन था । जब तक लॉक डाउन है तब तक जरुरतमंदों के बीच भोजन वितरित कराया जाता रहेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री सहित कनिष्क पांडे,विकास अवस्थी, दीपक धवन,वीरेन्द्र दुबे राजू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
Leave a Reply