कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में आज बड़ा चौराहा स्थित मुरारीलाल रोहतगी प्रतिमा स्थल पर कॉंग्रेस जनों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर केक की जगह कद्दू काट कर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया और अपना जबरदस्त विरोध दर्ज कराया । यहां पर बड़ी संख्या में इकट्ठे कॉंग्रेस जनों ने नरेंद्र मोदी हाय हाय,नरेंद्र मोदी शर्म करो,बेरोजगारी के लिए कौन है जिम्मेदार, रेंद्र मोदी-नरेंद्र मोदी,नरेंद्र मोदी इस्तीफा दो या युवाओ को रोज़गार दो आदि के गगन भेदी नारे लगाते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार के विरुद्ध अपना कड़ा विरोध व्यक्त किया । इस अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि नरेंद मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण आज बेरोज़गारी अपने चरम पर पहुँच गई है । उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष दो करोड़ रोज़गार देने का वादा करके सत्ता में आई मोदी सरकार ने रोजगार देने के बजाय पहले से रोजगार मे लगे युवाओ को ही बेरोज़गार कर के रख दिया है । विरोध स्वरूप हम नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर केक की बजाय कद्दू काट कर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मना रहे हैं. उन्होंने कॉंग्रेस जनों ने साथ कद्दू काट कर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक सोहिल अंसारी,पूर्व विधायक संजीव दरियावादी,शंकर दत्त मिश्रा, अब्दुल मन्नान,निजामुद्दीन खां,इकबाल अहमद,कृपेश त्रिपाठी, कमल जायसवाल,नौशाद आलम,ग्रीन बाबु सोनकर,अशोक धानविक,स.अमन दीप सिंह,राजकुमार यादव,मो. अफलाख, भीम सोनकर,एजाज रसीद,अमन चौधरी,जितेन्द्र, साहिल,संजू व चांद आदि मौजूद थे ।
Leave a Reply