कानपुर । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी का 75 वां जनम दिवस मनाया गया तथा उनके द्वारा किये गए देश के विकास के लिए किये गए कामों को याद किया गया। कार्यक्रम वार्ड78 सिविल लाइन के अध्यक्ष अब्दुल तारिक की अध्यक्षता में हुआ। जन्म दिवस पर संजीव साईलस, स्टेट कोर्डिनेटर ने पुष्प अर्पित किया तथा बच्चों ने केक काटकर राष्ट्रगान समर्पित किया । उनके जन्मदिवस् पर पूरे देश भर में सद्भावना दिवस मनाया जा रहा है ।
स्वर्गीय राजीव गांधी देश के पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने देश मे कंप्यूटर क्रांति लायी थी तथा देश को नई ऊचांईयो पर पहुचाया था।
कार्यक्रम मे प्रभारी अमिताभ दत्त मिश्रा प्रभारी वार्ड 78, संजय सिंह बबलू, विविध त्रिपाठी,मनोज सिंह, हरीश कनौजिया, राज ठाकुर, भूरे बाबा,इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply