कानपुर । महानगर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने आज तिलक हाल में पीसीसी सदस्य शरद मिश्रा के संयोजकत्व में सोनिया गांधी राशन किट का शुभारंभ किया और काँग्रेस मुख्यालय तिलक हाल के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कराते हुए 150 जरुरतमंदों के बीच सोनिया गांधी राशन किट का वितरण किया।उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के दौरान जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए गत 17 अप्रेल को कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी ने तिलक हाल में नेहरू रसोई की स्थापना की थी. जिसके जरिये शहर के हज़ारों जरुरतमंदों तक लगातार भोजन पहुँचाने में सफलता हासिल की।
उन्होंने बताया कि शरद मिश्रा के संयोजकत्व में अब कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी सोनिया गांधी राशन किट के माध्यम से आटा, दाल,चावल,खाद्य तेल, नमक, चाय की पत्ती, चीनी आदि वस्तुएँ जरुरतमंदों तक पहुंचाने के अभियान शुरूआत कर रही है. उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी राशन किट इस तरह से तैयार की गई है कि 5-6 लोगों का परिवार 6 से 7 दिनों तक भोजन कर सकता है ।
इस अवसर पर शंकर दत्त मिश्र,इकबाल अहमद,अशोक धानविक, त्रिलोकी त्रिवेदी, संतोष पाठक,राजकुमार शुक्ला, विमल तिवारी,राजेश द्विवेदी,संदीप शुक्ला,अभिनव भट्ट, ऋषि पाठक,रफीक भाई कल्लू ,वीरेंद्र दुबे राजू,अमिताभ दत्त मिश्रा,मोहित गुप्ता,अंकेश द्विवेदी,अरमान तिवारी,शिवाशु त्रिवेदी,रामनारायण जैस,संदीप चौधरी आदि मौजूद थे!
Leave a Reply