कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी ने कॉंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्म दिवस पर तिलक हाल में आयोजित भव्य समारोह निरस्त कर मेस्टन रोड पर राहगीरों में मिष्ठान वितरण किया और गांधी के दीर्घायु की प्रार्थना की । इस अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि कॉंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी किसानों पर हो रही ज्यादती और देश में कोविड 19 को लेकर काफी व्यथित हैं।जिस पर इसबार उन्होंने अपना जन्म दिन न मानने का फैसला लिया है। प्रदेश नेतृत्व ने भी गांधी की भावनाओं के अनुरूप उनके जन्म दिवस पर किसी तरह का कार्यक्रम न करने का निर्देश दिया हैं । अग्निहोत्री ने कहा कि हमेशा की तरह इसबार भी जन्म दिवस पर भव्य समारोह की तैयारी कर ली गई थी । लेकिन सोनिया गांधी की इच्छा और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर भव्य कार्यक्रम की बजाय उनकी दीर्घायु की प्रार्थना कर पहले से तैयार किया गया मिष्ठान वितरण किया गया।कार्यक्रम का संयोजन राजू कश्यप ने किया ।
प्रमुख रूप से पूर्व विधायक संजीव दरियावादी, शंकर दत्त मिश्रा, अब्दुल मन्नान, इकबाल अहमद, निजामुद्दीन खा, अशोक धानविक, कमल शुक्ला बेबी, सैमुअल लकी सिंह, के के तिवारी, त्रिलोकी त्रिवेदी, कल्लू भाई, ब्रजभान राय, वीरेंद्र दुबे, मेवा लाल कठेरिया, रामनारायण जैस, ईखलाख अहमद डेविड, दिलीप बाजपेयी, हलीम उल्ला खां, मुन्ना खान, चंद्रमणि मिश्रा, विपिन तिवारी, विजय त्रिवेदी, रमेश दीक्षित, निर्मल गुप्ता, राजकुमार अग्निहोत्री, प्रताप साहनी, राजेन्द्र बाल्मीकि आदि उपस्थित थे ।
Leave a Reply