कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के तत्वावधान में संचालित नेहरू रसोई के आज 14 वें दिन भोजन के 770 पैकेट तैयार करा कर संयोजक राज कुमार शुक्ला द्वारा जरुरतमंदों के बीच वितरित कराये गये!इस अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि आज रविदास पुरम, अंबेडकरनगर,पांडव नदी के किनारे,एलएमएल चौराहा और गुजैनी मे लक्ष्मी नारायण दीक्षित,सौरभ तिवारी,अरुण द्विवेदी, डॉ0शिव प्रताप पाल,शेखर बाजपाई की संयुक्त टीम ने भोजन वितरित किया । वहीं गोविंद नगर कच्ची मड़ैया मे विनोद यादव ,अनवरगंज में स्वयं अध्यक्ष श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री,संत नगर चौराहे के आसपास,सुशील मिश्रा व सुरेश सविता आदि ने जरुरतमंदों के बीच भोजन पैकेट वितरित किए!अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री, राजकुमार शुक्ला,अशोक धानविक,कमल शुक्ला बेबी,ग्रीन बाबु सोनकर,दीपक धवन,वीरेंद्र दुबे राजू,अभिनव भट्ट आदि मौजूद थे ।
Leave a Reply