
दानिश खान
जय छनियारा ने अपने केरियर के उतार चढ़ाव और अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया
कानपुर आज लाजपत भवन हाल में मुम्बई से आये हुए इंडियाज लाफ्टर चैम्पियन एवं तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम कॉमेडियन जय छनियांरा ने अपने लॉफ्टर के धमाल से लोगो मे लाफ्टर का समा बाँधा तो वही उनका साथ दे रहे भाभी जी घर पे है के फेम अन्नू अवस्थी ने अपने कनपुरिया अंदाज़ से लोगों को ठहाके लगाने पे मजबूर कर दिया व खूब तालियां बटोरी,
इस कार्यक्र की अध्यक्षता विनीत दीक्षित ने बताया ये कार्यक्रम दिव्यांगों हेतु किया गया जिसमे उनको एक प्लेटफार्म दिया जा रहा है ,ताकि वह खुदको किसी का मोहताज़ न समझे,,इस कार्यक्रम में बहुत सारे दिव्यांग बच्चो ने भाग लेकर रंगारंग कार्यक्रम किए जिनको बाद अमरनाथ जनकल्याण फाउंडेशन की तरफ से बच्चों को उपहार भी दिए गए ।
Leave a Reply