
आज़म महमूद
कानपुर । केस्को के आए दिन नए नए कांड ( कानपुर की भाषा में ) निकल के आते है शहर को कोई भी विद्युत उपभोक्ता केस्को की कार्य प्राणली से परेशान न हो इस विभाग में इतने झंडे गाड़े है जिस की कल्पना उपभोक्ता कर नही सकता जिस का जीता जागता उदाहरण है फर्जी मीटर लगना केस्को की ऐसी ही कार्यप्राणली से परेशान चमनगंज के उपभोक्ता आफताब आलम 105/648 फाहिमाबाद कानपुर निवासी उपभोक्ता सख्या 14156865 के निवास का बिजली का एक माह का बिल 240841 यूनिट 1643965.77 ₹ का बिल आया उपभोक्ता को फोन पर मैसेज प्राप्त हुआ तो वो घबरा गया उस को परेशानी को देख कर परिवार वालो ने दिलासा दिलाया की हो सकता है गलत मैसेज आ गया हो तब उपभोक्ता ने ऑनलाइन बिल चेक किया तो उस पर भी यही राशि दिख रही तो उपभोक्ता आफताब आलम का बीपी ऊपर नीचे होने लगा ।

पीड़ित ने बताया की 4 किलो वाट का कनेक्शन है। आमतौर पर 6 हज़ार से 8 हज़ार के बीच हर महीने बिल आता है । अभी इस सम्बन्ध में किसी भी केस्को अधिकारी से संपर्क नही हो पाया ।
Leave a Reply