
थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह की सूझबूझ से मिली सफ़लता
चौकी प्रभारी सुतरखाना प्रभा संकर सिंह बच्ची को लेकर पहुंचे थाना हरबंस मोहाल
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
उत्तर प्रदेश : कानपुर से चोरी गई नवजात बच्ची को यूपी कानपुर के हरबंस मोहाल पुलिस ने छपरा के जलालपुर से बरामद कर लिया है। अभियुक्त महिला की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र शंकरडीह निवासी रेखा देवी पति राजू शाह के रूप में हुई है ।
घटना पिछले 4 अप्रैल 2022 की है जब रेखा लिच्छवी एक्सप्रेस में सफर करने के दौरान उन्नाव निवासी शांति देवी पति रामकिशोर से ट्रेन में ही दोस्ती कर ली थी और ट्रेन से कानपुर सेन्ट्रल पर उतरने के बाद घंटाघर पर बने एक होटल में खाना खाने के बाद बच्ची के मां को हाथ धोने के वक्त
बच्ची को चोरी कर लिया था । जिसके बाद महिला द्वारा कानपुर के हरबंस मोहाल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी ।
मोबाईल सर्विलांस से पकड़ी गई महिला
मोबाइल सर्विलांस के आधार पर उत्तरप्रदेश पुलिस जांच करते हुए छपरा पहुच अभियुक्त महिला को गिरफ्तार कर लिया । मोबाइल सर्विलांस पर पकड़ी गई महिला , हर 10 दिन पर बदलती रही सिमकार्ड घटना के संबंध से जांचकर्ता चौकी प्रभारी ने बताया कि महिला रेखा देवी को मोबाइल सर्विलांस पर ट्रेक करते हुए पुलिस छपरा पहुची है । इस दौरान कई मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर रखा गया था । गिरफ्तार महिला रेखा देवी ने शातिर अंदाज में पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है । विगत तीस दिन में प्रत्येक 10 दिन पर पुराने नंबर को बंद कर नए नंबर का इस्तेमाल करती रही ।
पुलिस को भटकाने के लिए कानपुर से पहुंची दिल्ली फिर वहा से अपने घर छपरा पहुंची
नवजात बच्ची के चोरी के बाद पुलिस को भटकाने के लिए कानपुर से दिल्ली चली गई । फिर दिल्ली से भटकाने के लिए छपरा लेकर चली आयी । जांच अधिकारी ने बताया कि यात्रा के दौरान अभियुक्त महिला रेखा देवी द्वारा पीड़ित शांति देवी के मोबाइल से अपने रिश्तेदार को भी फ़ोन किया गया जो अभियुक्त तक पहुचाने का जरिया बना
चौकी प्रभारी सुतरखाना प्रभा संकर सिंह को अभियुक्त महिला को गिरफ्तार करने के लिए भिड़ना पड़ा घर वालो से
गिरफ्तार करने गए पुलिस के साथ भिड़े महिला के परिवार वाले घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गए पुलिस पर अभियुक्त महिला और उसके परिजनों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया । जिनके बाद स्थानीय थाना और पुलिस अधिक्षक को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस की संख्या बढ़ने पर गिरफ्तारी का विरोध कर रहें परिवार वालो पर काबू पाया गया ।
Leave a Reply