कानपुर । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य आदित्य पोद्दार के नेतृत्व में जी एन के इंटर कॉलेज, सिविल लाइन के प्रांगण में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया ।
जिसमें आदित्य पोद्दार ने बताया कि 7 फरवरी 2021 दिन रविवार को सुबह 12 बजे साई काम्प्लेक्स, डबल रोड़ डिफेंस कालोनी से प्रकाश पुंज रथ यात्रा बीजेपी की अंतोदय उत्थान को समर्पित यात्रा निकाली जा रही है । इस यात्रा के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना व प्रमिला पांडे हरी झंडी दिखा करके रवानगी करेंगे, यात्रा के दौरान भाजपा के विकास कार्य की पुस्तिका भी भेंट की जायेगी ।
अध्यक्ष अन्नु मिश्रा ने कहा कि प्रकाश पुंज का अर्थ है जीवन को प्रकाशित करना है ।
7 फरवरी 2021 से शुरू यात्रा 15 दिन कानपुर नगर के विभिन्न मार्ग से होती हुई, 21 फरवरी को किदवई नगर में समाप्त होगी । यात्रा का उद्देश्य भाजपा सरकार के किये गये कार्यों का प्रचार व प्रसार करना है ।
करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि रथ यात्रा का उदेश्य जनहित की योजना उचित लोगों तक पहुंचाना है, भारत सरकार में बढ़ते भष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए युवा पीढ़ी को जागरूक करना है, हमें यह शपथ लेनी चाहिए, हम न तो रिश्वत लेगे और न ही रिश्वत देगे । रिश्वतखोरी को समाप्त करने के लिए हम आम जनता को जागरूक करने का भी कार्य करेगे ।
प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से आदित्य पोद्दार, अन्नु मिश्रा, अनूप तिवारी, कमल सिंह यादव, जग महेंद्र अग्रवाल, दिलीप कुमार मिश्रा, अवधेश कटियार, वेद प्रकाश अग्रवाल, आदित्य सिंह यादव, सनी जायसवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
Leave a Reply