● भाजपा और कॉंग्रेस पर जम कर बरसे
● भाजपा कांग्रेस दोनों को राष्ट्र की चिंता नहीं -संजय सिंह आम आदमी पार्टी
● एक विधायक खरीद रहा हैं एक बेच रहा हैं
शावेज़ आलम✍✍✍✍
कानपुर । विगत दिनों रेलवे मैदान मे हुए डबल मर्डर के बाद मृतक के पिता से सहानुभूति व्यक्त करने पहुंचे आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह मृतक के पिता से संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कानपुर इस समय शोले फिल्म का रामपुर गांव बना हुआ हैं जंहा हत्या और अपरहण लगातार हो रहे हैं क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से फ़ेल हो गयीं हैं इस मौके पर राजस्थान पर अपनी राय देते कहा भाजपा और कांग्रेस पार्टी दोनों पर टिप्पणी करते कहा ।
दोनों लोगों अपना महूर्त कब ठीक करेंगे. एक विधायक खरीद रहा एक बेच रहा हैं इन दोनों को राष्ट्र की चिंता नहीं.देश के लोगों की चिंता नहीं…
Leave a Reply