कानपुर । पास्टर्स एसोसिएशन का वार्षिक मिलन समारोह पादरी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में क्राइस्चर्च ग्राउंड में ऐसोसिएशन के अध्यक्ष पादरी जॉनसन डीएस के द्वारा इस नववर्ष में पूरे शहर व समाज की उन्नति के लिये प्रार्थना से हुई । इस वार्षिक मिलन समारोह में सम्मिलित होने के लिए शहर के सभी चर्च के पादरीगण सम्मिलित हुये कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नगर प्रमुख महापौर प्रमिला पाण्डेय एवं कानपुर मेडिकल कालेज के प्राचार्य को आर.दी कमल शहर काजी मौलाना अब्दुल कुद्स हादी गुरुसिंह सभी के अध्यक्ष सरदार हरविन्दर सिंह लारई भारतीय दलित पैन्धर के महासचिव पैन्मर घनीराव बौद्ध मदर टेरेसा स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. दीना साइल्स भारतीय मसीही महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पादरी सैमुअल सिंह, कैथलिक एसोसिएशन के प्रमुख छोटे भाई नैरोना एस पी ईस्ट शिवाजी पाण्डेय, एस पी वेस्ट डॉ अनिल कुमार शहर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ० शैलेन्द्र दीक्षित पवन गुप्ता विधायक सोहेल अख्तर असारी, विधायक अमिताभ बाजपेई, एम.एल.सी. विधायक अरूण पाठक भारतीय मसीही महासभा के अध्यक्ष पादरी सैमुअल सिंह मेरी जीजस स्कूल के डाइरेक्टर नोबेल कुमार,काईंस्टचर्च इण्टर कालेज के प्रिंसिपल डॉ० सी डेनियल, कानपुर पब्लिक इण्टर कालेज की प्रिंसिपल हैलीना सिंह, बसपा सरकार के पूर्व मंत्री अशोक कालिया एवं शहर के हैलट हास्पिटल से सम्बन्धित सभी हास्पिटल्स की मैदन व सिस्टर इंचार्ज व क्रिश्चियन स्कूलों के प्रिसिंपल व मैनेजर एवं सभी अतिथियों को शॉल उठ़ाकर एवं माला पहनाकर ऐसोसिएशन की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट में देते हुये उनका सम्मान किया गया महापौर प्रमिला पाण्डेय ने ऐसोसिएशन के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि पादरी एसोसिएशन पूरे समाज की भलाई के लिए बड़े उत्साह के साथ सभी धर्मों में आपस में एकता व भाईचारे के साथ शहर की शांति और समृद्धि के लिये कार्य कर रहा है । एसोसिएशन के महासचिव व युनाईटेड क्रिश्चियन कमेटी के अध्यक्ष पादरी जितेन्द्र सिंह ने मिलन समारोह में आये हुये सभी लागों को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुए लोगों को एसोसिएशन के कार्यों के बारे में बताया कि एसोसिएशन में चाहे वह कोरोना काल में लोगों को भोजन व राशन वितरण करने का कार्य या कठिन समय में प्रशासन के साथ मिलकर शहर में शांति व्यवस्था को बनाये रखने में पूरा मसीही समाज विशेष रूप से अपनी शिक्षा व स्वास्थ्य की सेवाओं को देने के द्वारा हमेशा समाज व देश की उन्नति में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पास्टर्स एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह,अध्यक्ष पादरी जॉनसनडीएस.पादरी एस.पी.लाल,पादरी फजल मसीह,पादरी जॉन पैट्रिक,भाई नोयल जार्ज,पादरी अजय दयाल,पादरी रविन्द्र सिंह,पादरी संजय आल्विन पादरी ए.बी.सिंह,पादरी विजय मोहन,पादरी अनिल गिलबर्ट,पादरी साजू एलियास, इत्यादि लोग उपस्थित थे ।
Leave a Reply