कानपुर । कानपुर पास्टर्स ऐसोसिऐशन के द्वारा विशेष बैठक का आयोजन न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड 13 ब्लाक गोविन्द नगर में किया गया । इस विशेष बैठक में ऐसोसिऐशन के सभी पदाधिकारीगण एवं पूरे कानपुर शहर में पादरीगण सम्मलित हुऐ । बैठक की शुरूआत ऐसोसिएशन के अध्यक्ष पादरी संजय ऑल्विन ने प्रार्थना के साथ करते हुऐ इन दिनों कानपुर के लालबंगला क्षेत्र के पादरी सैमसन मसीह एवं पादरी पप्पू यादव के चर्च में हुई मारपीट व तोडफोड़ एवं धर्मान्तरण के आरोप लगाने की घटनाओं से अवगत कराते हुऐं इस प्रकार कट्रपंथी संघटनों एवं दलों के कूकृत्यों की निन्दा करतें हुऐं बैठक के माध्यम से ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने की माँग प्रशासन से की । ऐसोसिऐशन के महासचिव पादरी जितेन्द्र सिह लोगो को बताया की मसीह समाज अब राजनैतिक हिस्सेदरी में सक्रिय हो गया । इसलिऐं राजनिति में हिस्सेदारी के द्वारा हम अपने सवैधानिक अधिकारों की लड़ाई को लड़ेगे इसलिऐ अगामी 30 सितम्बर को प्रदेश के पूरे 75 जिलों से मसीह समाज के एक एक प्रतिनिधियों के साथ विशेष कार्यक्रम “मसीह मित्र संवाद कार्यक्रम” का आयोजन सुबह 11 बजे से पं० सहदेव प्रसाद अतिथि गेस्ट हाउस 290 नौबस्ता हमीरपुर रोड में बसंत विहार पुलिस चौकी के पास किया जायेगा । जिसके मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव रहेंगें। मसीह समाज हर स्तर में अपनी आवाज और अपने अधिकारों की लड़ाई को लड़ेगा। इस विशेष बैठक में पादरी एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह, पादरी संजय आल्विन, पादरी वेद प्रकाश यादव, पादरी संजय सिंह, पादरी प्रदीप रॉव, पादरी रविन्द्र, पादरी रवि कुमार, पादरी अनिल गिलबर्ट इत्यादि लोग थे ।
Leave a Reply