
दानिश खान
कानपुर । लोगों की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में आज हर व्यक्ति अपने कार्यो में इतना अधिक व्यस्त हो चुका है कि उसे अपने खान पान व स्वाथ्य के प्रति लापरवाह होता जा रहा है बस पैसे कमाने में सारा वक़्त गुज़रता है ऐसे में तमामं बीमारियों की गिरफ्त में मनुष्य आ रहा है ।
कानपुर पैरामेडिकल कॉलेज परेड कानपुर के वरिष्ठ डॉक्टर मिर्ज़ा मोहम्मद जुनैद (फिजियोथेरेपिस्ट व न्यूरो) ने एक फिजियोथेरेपी कैम्प कानपुर पैरामेडिकल कॉलेज में लगाया,जिसमे क्षेत्र के तमाम लोगो ने अपनी जाँचे कराई इन जाँचो में ब्लड शुगर ,बी पी, हाइट ,व बी एम पी की निःशुल्क जॉच करी गयी ।
इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर सी के मिश्रा का जन्मदिन भी केक काटकर मनाया गया ,कैम्प का संचालन कर रहे डॉक्टर मिर्ज़ा मोहम्मद जुनैद ने बताया कि मौजूदा समय मे लोगो मे एलोपैथिक दवाईयो के साइड इफ़ेक्ट देखने को मिलते है । ऐसे में फिजियोथेरेपी एक मात्र ऐसी पद्धति है जिसकी सहायता से हम जटिल से जटिल रोगों में आराम प्राप्त कर सकते है,जैसे ऑर्थराइटिस, गठिया, पौरालीसिस,सर्वाइकल जैसी असाधारण बीमारियों में यह कारगर है,
इस मौके पर कैम्प में कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेशन से सबा समीर ,व फिजियोथेरेपी विभाग से मोहम्मद आक़ीब, मोहम्मद सकलैन,मोहम्मद मसूद,अंबरीश कुमार,दुर्रा, रवि कुमार,प्रबल शुक्ला,सोनाली मिश्रा ,आकांक्षा, नौशीन,मारिया,रवि कुमार,शराफत हुसैन सहित तमाम विद्यार्थी व कॉलेज का स्टाफ मौजूद रहा ।
Leave a Reply