मो अकील

कानपुर । बार एसोसिएशन के चुनाव प्रचार में बुधवार को जमकर चुनाव प्रचार हुआ पूरे दिन प्रत्याशी घूम-घूम कर कचहरी में छोटे-छोटे जुलूस के रूप में चुनाव प्रचार करते रहे । एसोसिशन की 21 सदस्य कार्यकारिणी के लिए 24 अक्टूबर को डीएवी डिग्री कॉलेज में मतदान होना है ।
कुल 99 प्रत्याशी मैदान में है और 6516 मतदाता है । एल्डर्स कमेटी और पुलिस प्रशासन जहां मतदान की तैयारी में जुटा है वहीं मतदान से पूर्व आखिरी दिन सुबह से ही आज प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी ।अध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार शुक्ला, इदीवर वाजपेई, सर्वेश कुशवाहा, संदीप सिंह, रामेंद्र कटिहार, प्राणनाथ मिश्रा, सुरेंद्र कुशवाहा, बृज किशोर शुक्ला मैदान में है वही महामंत्री पद पर अमित सिंह, विनय कुमार मिश्रा सुशील कुमार सिंह, सागर यादव रामजी दुबे, प्रशांत कुमार बाजपेई ,श्रीकांत मिश्रा, हेमेंद्र कुमार श्रीवास्तव, वह चंद्रशेखर तिवारी भाग्य आजमा रहे हैं बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर पुलिस ने तैयारी कर ली है मतदान के लिए 500 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है ।वहीं 60 सीसीटीवी कैमरो के जरिए हर पल की निगरानी की जाएगी । बुधवार को मतदान केंद्र उसके आसपास बैरियर लगाकर रिहर्सल किया जाएगा । डीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव को देखते हुए 15 बूथों को 2 सेक्टर में बांटा गया है । सेक्टर प्रभारियों की कमान एडीसीपी स्तर के अधिकारियों को सौंप गई है ।मतदान में पहली बार मतदान स्थल पर असलहे की तरह मोबाइल भी प्रतिबंध रखा जाएगा । एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि मतदान स्थल डीएवी डिग्री कॉलेज से 500 मीटर की दूरी रेड जोन घोषित किया गया है । मतदान स्थल पर मोबाइल जमा करने के लिए संगठन की ओर से काउंटर बनाया जाएगा ।चुनाव में कुल 6516 मतदाता है अनुमान के तहत इनमें लगभग 2200 ब्राह्मण 800 ठाकुर और 800 एस सी 700 कायस्थ 700 यादव 400 मुस्लिम और 400 वैश्य मतदाता हैं बाकी अन्य में हैं ।अध्यक्ष महामंत्री दोनों ही पदों पर ब्राह्मण प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने से कांटे की टक्कर की संभावना है ।
आज का रूट डाइवर्जन प्लान
आज कानपुर बार एसोसिएशन का चुनाव सिविल लाइंस स्थित डीएवी कॉलेज में संपन्न कराया जाएगा । मतदान के दौरान शहर वासियों को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए आज सुबह 6:00 से शाम 6:00 बजे तक रूट डाइवर्जन प्लान लागू किया गया है । गुरुवार सुबह 6:00 से मेघदूत तिराहा से कोई वहान वीआईपी रोड नहीं जा सकेगा शहरवासी बड़ा चौराहा, परेड, लाल इमली होते जाएंगे । यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्सन लागू किया है जो इस प्रकार है
टैफ़को तिराहे व मर्चेंट चेंबर की तरफ से आने वाले वाहन ग्रीनपार्क चौराहा से वीआईपी रोड होकर डीएवी तिराहा नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन ग्रीन पार्क चौराहा से बाय मुड़कर यूनियन बैंक तिराहा से दाहिने मुड़कर ग्रीन पार्क स्टेडियम के पीछे वाले रास्ते से होते हुए डीएवी तिराहा, गोरा कब्रिस्तान के पीछे होते हुए जाएंगे । साथ ही ऐसे वाहन डीएवी तिराहा से मधुबन तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे
सिल्वर्टन की तरफ से आने वाले वहान एमजी कॉलेज चौराहा से मधुबन तिराहा की तरफ जाने की बजाय एमजी कॉलेज से बाएं मुड़कर ग्रीन पार्क चौराहा से यूनियन बैंक तिराहा से दाहिने मुड़कर जाएंगे
फूल बाग की तरफ से कोई भी वहां मेघदूत तिराहा से वीआईपी रोड सरसैया घाट की ओर नहीं जा सकेंगे सभी वहान मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहे के सीधे परेड चौराहे से बाय मूलगंज दाहिने ग्रीन पार्क वह सीधे चुन्नी गंज होते हुए जाएंगे ।
मूलगंज से बड़ा चौराहा की ओर से आने वाले वाहन कोतवाली चौराहे से बाएं मुड़कर सद्भावना चौकी परेड चौराहे से होते हुए जाएंगे
बड़ा चौराहा से कोई भी वाहन चेतन चौराहा सरसैया घाट वीआईपी रोड की तरफ जाने के बजाय बड़ा चौराहा से मेघदूत व परेड चौराहा होते हुए जाएंगे ।
चेतन चौराहा से सिर्फ अधिवक्ता के वहान ही पुलिस ऑफिस की तरफ जाएंगे अधिवक्ताओं अपने वाहन पुलिस ऑफिस से दाहिने तिकुनिया पार्क की ओर पार्क करेंगे
म्योर मिलते रहा से कोई वहां भार्गव चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा ।
Leave a Reply