
शावेज़ आलम
कानपुर के रेल बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत फैथफुल गंज के गोरा कब्रिस्तान इलाके में सोमवार को एक मकान में हुए जोरदार विस्फोट ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। इस हादसे में 65 वर्षीय मोहम्मद रहुफ, निवासी 581/101जो कबाड़ का काम करते थे, की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने तुरंत रेल बाजार पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र को घेरते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने जांच शुरू कर दी है। डीसीपी पूर्वी ने इसे संदिग्ध घटना बताया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फॉरेंसिक टीम विस्फोट के स्रोत और तकनीकी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।
फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञ साक्ष्य जुटाने में लगे हुए हैं। अधिकारियों ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Leave a Reply