कई थानाक्षेत्रों में कर चुके वारदात वारदातों की इतनी लंबी फेहरिस्त की अभियुक्तो को भी याद नहीं
पनकी में युवती की पर्स छीनने के दौरान वह बाइक से घिसट गई थी दूरतक युवती का पर्स मोबाइल व अन्य घटनाओं का माल बरामद
घटनाओं के खुलासे के लिए डीसीपी वेस्ट ने लगाई थी स्पेशल टीम कानपुर

शावेज़ आलम✍️✍️✍️
Kanpur – शहर भर में लूट और छिनेती की वारदातें करके आतंक फैलाने वाले एक गैंग को वेस्ट जोन की स्वाट टीम ने दबोच लिया । लंबे समय से पुलिस के राडार पर चल रहे गैंग को दबोचने के लिए डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति ने अपनी स्पेशल टीम लगाई थी । टीम ने गैंग के छह सदस्यों को लूट के माल समेत दबोच लिया है । थाना पनकी क्षेत्र में 29 दिसम्बर को ट्यूशन पढ़ाकर वापस आ रही युवती से पर्स व मोबाईल लूट करने वाले व शहर में विभिन्न जगहो पर मोबाईल लूट / चोरी की घटना करने वाले बदमाश 29 मार्च की रात लुटे सामान को बेचने जाने की फिराक में है । सटीक सूचना पर अर्मापुर नहर पट्टी पनकी फेक्टरी एरिया को जाने वाले कच्चे रास्ते पर टीम ने घेरा बंदी कर ली । टीम को वहाँ खड़े 7 व्यक्ति व तीन मोटर साइकिलें दिखाई दिए । टीम ने 20.45 बजे दबिश दी तो 6 व्यक्तिों को मय दो अदद मोटर साइकिल के पकड़ लिया व एक व्यक्ति एक मोटरसाइकल से भागने में सफल रहा ।
अभियुक्तो की पहचान ईशान द्विवेदी पुत्र अतुल कुमार दिवेदी निवासी एफ ब्लाक पनकी थाना पनकी , मानश ठाकुर पुत्र स्व 0 अजय सिंह निवासी एफ ब्लाक सुन्दर नगर पनकी थाना पनकी कानपुर नगर , गोविन्द सोनी पुत्र श्रीवरन सोनी निवासी पनकी कटरा थाना पनकी कानपुर नगर , राज पुत्र सूरज बहादुर सिंह निवासी दर्शनपुरवा थाना फजलगंज कानपुर नगर हाल पता दबौली थाना गोविन्द नगर जिला कानपुर नगर , रवि कश्यप पुत्र कमलेश कश्यप निवासी मलगांव थाना रसुलाबाद कानपुर देहात हाल पता म० न० 234 गुजैनी गोविन्द नगर थाना गोविन्द नगर , रहमान उर्फ लाला पुत्र मौहम्मद समीम निवासी काशीराम कालोनी थाना पनकी कानपुर नगर के रूप में हुई ।
भागे हुये व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है । फरार अभियुक्त की पहचान चन्दन यादव पुत्र केलाश सिंह यादव निवासी गुजैनी उद्ययोग नगर कानपुर नगर बरामदगी 14 अदद मोबाइल विभिन्न विभिन्न कंपनियों के मो0 सा0 UP78GU9693 हीरो होन्डा डिल्कस मो0 सा0 UP77M9019 होण्डा साइन
Leave a Reply