
सुरेश राठौड़
कानपुर । शहर में स्मार्ट बस स्टॉप को बनाने का काम शुरू हो गया है । स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 30 जगहों पर स्मार्ट बस स्टॉप बनाए जा रहे हैं । मोतीझील मेट्रो स्टेशन के पास पहला स्मार्ट बस स्टॉप बनाया जा रहा है । स्मार्ट बस स्टॉप बनने के बाद ई-बसें इसी स्टॉपेज पर ही रुकेंगी, जहां पर सवारी उतारा और बसों का इंतजार कर सकती हैं । मोतीझील में बन रहे स्मार्ट बस स्टॉप का ढांचा तैयार कर लिया गया है, ग्रिल, बोर्ड से लेकर अन्य व्यवस्था की जा रही है । वर्तमान में यहां पर टाइल्स लगाने का काम चल रहा है । ठेकेदार जितेन्द्र ने बताया कि 7 दिन में पूरी तरह तैयार हो जाएगा। अन्य जगहों पर भी काम शुरू किया जाएगा। स्मार्ट सिटी अधिकारियों के मुताबिक, इस बस स्टॉप को पीपीपी मॉडल के तहत बनाया जा रहा है। जिस पर लगभग चार करोड़ रुपए खर्च होंगे। बस स्टॉप पर ही रुकेंगी ई-बसें:कानपुर में 30 स्मार्ट बस स्टॉप बनाने का काम शुरू, मोतीझील में पहला बनकर तैयार
यहां बनेंगे स्टॉप
स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि रामादेवी, टाटमिल, श्यामनगर, जरीब चौकी, गोल चौराहा, मोतीझील, बड़ा चौराहा, सरसैया घाट, कल्याणपुर, रावतपुर, नौबस्ता समेत अन्य कई चौराहों को शामिल किया गया है। संभावना है कि जुलाई 2023 के पहले पहले काम को पूरा कर लिया जाएगा।
Leave a Reply