◆ होटल लीज़ पर लेने के विवाद मे होटल प्रिंस के संचालक की हत्या
◆ पुलिस ने 8लोगो कॊ लिया हिरासत मे पूछताछ जारी
◆ कानपुर में आधी रात हत्या की वारदात
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर के कलक्टरगंज थानाक्षेत्र के कोपरगंज इलाके में देर रात वारदात होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। होटल के मैनेजर ने हमलावरों के नाम पुलिस को बताए हैं। जिसमें पुलिस ने 8आरोपियों कॊ हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रहीं हैं ।
कानपुर । कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के कोपरगंज इलाके में स्थित प्रिंस होटल के संचालक ऑनर पर मामूली बात पर लोहे की रॉड से हमला करके मरणासन्न कर दिया । गंभीर हालत में सहकर्मचारी उसे उर्सला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर कलक्टरगंज और बादशाहीनाका थाने का फोर्स पहुंचा लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए थे बाद मे पुलिस ने 8आरोपियों कॊ हिरासत मे लिया ।
बादशाहीनाका थाना क्षेत्र के नौघड़ा निवासी अमन बाजपेई कोपरगंज स्थित प्रिंस होटल का संचालक था । शुक्रवार देर रात वह घंटाघर से अंडे लेकर वापस होटल पर पहुंचा । तभी किसी बात पर पड़ोस के होटल लग्जरी इन के कर्मचारी से उसकी बहस हो गई । आरोप है कि कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अमन पर लोहे की रॉड और डंडे से हमला कर दिया । सिर पर गंभीर चोट आने से अमन लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इसके बाद होटल मैनेजर और अन्य लोग पहुंचे । सह कर्मचारी गंभीर घायल अमन को तुरंत उर्सला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया ।
कलक्टरगंज थाना प्रभारी संजीव कांत मिश्र ने बताया कि अमन के स्वजनों को सूचना दे दी गई है । होटल प्रिंस के मैनेजर ने हमला करने वालों के नाम बताए हैं जिनके ख़िलाफ़ जल्द हीं कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
Leave a Reply