कोरोना बढ़ते मामले को देखते हुए यात्रियों के लिए कोरोना रेंडम टेस्टिंग शुरू
कोरोना की दूसरी लहर ने उड़ाई सभी की नींद सरकार भी चिंतित
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
कानपुर । देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए यूपी सरकार ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वहीं महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, पंजाब मध्य प्रदेश कोलकाता बिहार, राज्यों से आने वाले यात्रियों की विशेष नजर रखने को कहा गया है। इस दौरान यात्रियों की कोरोना वायरस टेस्टिंग के साथ ही संक्रमित पाए जाने पर उनके संपर्क में आने वालों की निगरानी करने को कहा गया है ।
वही कानपुर सेंट्रल स्टेशन में ऐसे राज्यों से आने वाले यात्रियों पर ज्यादा ध्यान दे रहा है।कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर और भी घातक है जिससे निपटने के लिए रेलवे अधिकारियों ने भी अपनी कमर फिर से कस ली है।बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की सेंट्रल स्टेशन सिटी साइट पर कैंप लगाकर कोरोना रेंडम टेस्टिंग मेडिकल टीम द्वारा की करी जा रही है ।
उर्सला मेडिकल ऑफिसर सना इकबाल ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट जरिए से 20 मिनट के अंदर ही कोरोना संक्रमण के वायरस की जांच की जाती है। नाक से स्वैब लिया जाता है। वायरस में पाए जाने वाले एंटीजन का पता चलता है। 1 मार्च से हमारी टीम सुबह से शाम तक यात्रियों की कोरोना रेंडम टेस्टिंग लगातार कर रही हैं। टीम में मुख्य रूप से उर्सला मेडिकल ऑफिसर सना इकबाल, लैब टेक्नीशियन रोहित एन एम ए रामचंद्र है ।
Leave a Reply