
पढ़े कलयुगी मां की करतूत👇👇👇
शावेज़ आलम✍️✍️👇👇
कानपुर । सेंट्रल स्टेशन पर गुरुवार देर रात एक मां ने अपनी एक वर्ष की मासूम बच्ची का गला रेत दिया। शव को प्लेटफॉर्म के डस्टबिन में फेंकने लगी तो आसपास के यात्रियों की निगाह पड़ी यात्रियों ने महिला को पकड़ कर तुरन्त जीआरपी पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में लेकर महिला को थाने ले आई और पूछताछ शुरू कर दी।
महिला की पहचान हरदोई के संडीला क्षेत्र में बरौनी की रहने वाली मंजू राठौर के रूप में हुई है।
जीआरपी प्रभारी आरके द्विवेदी ने बताया देर रात लगभग 12 बजे मंजू राठौर अपनी बीमार बच्ची के साथ कानपुर सेंट्रल के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची। यहां उसने मासूम का गला चाकू से रेत दिया। खून निकलते ही मंजू बच्ची के शव को कूड़ेदान में फेंकने लगी। तभी प्लेटफॉर्म नंबर एक पर यात्रियों की निगाह पड़ी तो तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पूछताछ में आरोपित महिला ने बताया उसकी शादी 8 वर्ष पहले उरई के सेवाड़ी गांव में हुई थीं शादी के बाद उसके पति ने उसको छोड़ दिया था लेकीन वो महिला से अकसर मिला करता था दिल्ली और लखनऊ में कमरा लेकर रहा हैं ये जो बच्ची है ये उन्ही की हैं, बच्ची के बीमार पड़ने पर गांव से कानपुर लेकर आए थे इलाज़ के लिए लेकिन बच्ची की मृत्यु हो गई थीं और मेरी मदद करने वाला कोई नहीं था हम मांगकर खाते हैं उसी से गुजर बसर कर रहें हैं बच्ची का शव लेकर कहा जाते कहा जलाते या दफनाते मेरे पास पैसे भी नहीं थे इस लिए मैने ये क़दम उठाया महिला के पास कुछ दवाइयां भी मिली हैं
मंजू के परिवार की जानकारी कर जब बात की गई तो घर वालो का कहना हैं मंजू राठौर का दिमागी सन्तुलन ठीक नहीं हैं वो समय समय पर उल्टी सीधी हरकतें करती रहतीं हैं फिलहाल जीआरपी पुलिस इस घटना की जॉच में जुट गई हैं और इस बात की भी जांच की जा रही है कि आखिरकार एक मां ने बच्ची का गला क्यों रेत दिया। कानपुर सेंट्रल पर या फिर स्टेशन आते समय बच्ची की मौत हुई है, इसकी भी जांच कराई जा रही है।
शावेज़ आलम✍️✍️👆👆
Leave a Reply