(मो0 नदीम) व निजामुद्दीन*
*कानपुर 30 अप्रैल 2018*
हमारे देश मे नटवर लालों की कोई कमी नही है लोगो को विश्वास में लेकर बड़ी ही चतुराई से ठगी करके निकल जाना इनके लिए कोई बड़ी बात नही है लुभावने वादों का पिटारा लेकर घूम रहे ठगों का शिकार अक्सर भोले भाले लोग ही होते है कुछ नटवरलाल ठग तो इतने शातिर होते है कि वो अपने ताम झाम के साथ ठगी की दुकान तक खोल देते है फिर मौका लगते ही लाखो करोड़ो का माल पर कर ऐसे गायब हो जाते है जैसे वो मिस्टर इंडिया हो
ऐसा ही एक मामला सामने आया है थाना अनवर गंज अंतर्गत हमराज काम्प्लेक्स में शिफा फैशन रेडीमेड गारमेंट्स के नाम से मोहसिन दानिश व चार अन्य ने मिलकर लगभग दो माह पूर्व व्यापार शुरू किया था हमराज के थोक विक्रेताओं से माल लेकर व्यापार की शुरुवात करने वाले मोहसिन दानिश ने विक्रेताओं को विश्वास में लेने के लिए शुरूआती दौर में माल का भुगतान करने लगे लेकिन माह बीतते ही अपना रंग दिखाते हुए विक्रेताओं का माल लेकर डम्प करने लगे देखते ही देखते ही विक्रेताओं का नब्बे नब्बे लाख का माल उधारी चढ़ गया था व्यापारी जब तक जागते उससे पहले ही मोहसिन दानिश अपने साथियों के साथ रातो रात नब्बे लाख का माल पार करके चम्पत हो गए इस बारे में जब व्यापारियों को पता चला तो उनमे काफी रोष व्याप्त था
उक्त मामले को लेकर व्यापारियों ने थाना अनवर गंज में मुकदमा पंजिकृत कराया इतनी बड़ी ठगी की घटना को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अनवर गंज से एक पुलिस टीम गठित की पुलिस अधीक्षक पूर्वी व क्षेत्राधिकारी के मार्ग दर्शन से गठित टीम की बागडोर संभाले बासमण्डी चौकी प्रभारी मो0 अतीफ ने बेहद ही कुशलता का परिचय देते हुए गैर जनपद मेरठ से अथक परिश्रम के उपरांत उक्त मुकदमे में नामित अभियुक्त माल सहित गिरफ्तार किया माल बरामदगी से प्रसन्न व्यापारियों ने मो0 अतीफ व टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की साथ ही समूचे पुलिस विभाग को बधाई दी घटना के शीर्घ हुए खुलासे व पूर्ण बरामदगी होने पर पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है
पुलिस की मामले को लेकर गम्भीरता सक्रियता से इतने बड़े ठगी के मामले का खुलासा इस बात का सबूत है कि अगर पुलिस अपने पर आए तो मजाल है कोई अपराधी वारदात करने के बाद बच जाए इस प्रकरण से जनता के बीच पुलिस की एक अच्छी छवि निकलकर सामने आई है
Leave a Reply