कानपुर । कोरोना काल में आम मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा ना मिल पाने के कारण कानपुर हार्ट इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंस ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा कानपुर हार्ट इंस्टिट्यूट अस्पताल में कैंप लगाकर सभी मर्ज के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें नगर के लगभग 450 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया ।
डॉक्टरों द्वारा कोविड-19 का पालन करते हुए मरीजों को अलग-अलग समय देकर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया जिससे अस्पताल में भीड ना जमा हो सके ।
पत्रकार वार्ता करते हुए आई एम ए की अध्यक्षा डॉ नीलम मिश्रा ने बताया इंडियन मेडिकल एसोसिएशन महीने में दो बार कानपुर हार्ट इंस्टिट्यूट में मरीजों का निशुल्क परीक्षण करेगा और साथ ही अस्पताल में सभी तरह की जांच पर मरीजों को विशेष छूट का लाभ भी देगा ।
डॉक्टर और अस्पताल की तरफ से मिल रही छूट व सुविधा पर अस्पताल में मरीजों ने हर्ष व्यक्त किया ।
अस्पताल में अपने बच्चे को दिखाने आए अश्वनी ने कहा आज जिस तरह इलाज महंगा हुआ है जिससे हम गरीब सरकारी अस्पताल का चक्कर लगा लगा कर थक जाते हैं लेकिन इस अस्पताल ने हम गरीबों के लिए जो फ्री में सुविधा दी है उसका हम अस्पताल प्रशासन के साथ-साथ आईएमए के डॉक्टरों का धन्यवाद देते हैं ।
मरीजों की खुशी देखकर अस्पताल के डायरेक्टर दीपक सिंह ने कहा पैसा तो हम रोज कमाते हैं लेकिन गरीबों की सेवा करके जो आनंद आ रहा है वह कभी-कभी ही मिलता है उन्होंने कहा इस अस्पताल में निशुल्क सुविधा हर दूसरे रविवार को चालू रहेगी ।
मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षा में प्रमुख रूप से डॉक्टर नीलम मिश्रा,डॉक्टर बी सी रस्तोगी,डॉ वी के कपूर,डॉ नेहा सिंह अग्रहरि,डॉ राहुल कपूर आदि डॉक्टर मौजूद रहे ।
Leave a Reply