कानपुर । दिल्ली की सीमाओं पर 26 नवंबर से लाखों किसान जिन की संख्या लगातार बढ़ रही है जिन्होंने केंद्र सरकार की बर्बरता को जैसे लाठियां आंसू गैस बर्फीले पानी की बौछार ओं को बड़ी बहादुरी के साथ झेल रहा है उससे लगभग 11 किसानों की मृत्यु हो चुकी है किसान एक ही मांग बार-बार दोहरा रहा है कि 27 सितंबर 2020 को संसद द्वारा पारित तीन कृषि संबंधित नए कार्य कानूनों को और बिजली के कानून में प्रस्तावित संशोधन की वापसी स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें जो संक्षेप में लागू किया गया है वह किसानों के लिए संकट का कारण है!बिजली संशोधन मसविदा जिस को पारित करके राज्य सरकारों को किसानों और गरीबों के सस्ते दरों पर बिजली मुहैया करने पर रोक दिया जाएगा पिछले दिनों बिजली की दरों में अनाप-शनाप बढ़ोतरी की गई है इसका पूरा बोझ किसानों गरीबों पर लाद दिया जाएगा तो उनकी मुसीबतें और बढ़ जाएंगी । जब से केंद्र सरकार भाजपा की आई है तब से देश की जनता के सामने लगातार संकट पर संकट पैदा कर रही है जनता बेरोजगारी भुखमरी के सवालों को ना उठा सके सरकार द्वारा पहला नोटबंदी दूसरा जीएसटी और किसानों पर काला कानून लगाकर देश को जनता परेशानी में डाल दिया है और पूंजीवाद को बढ़ावा दिया एवं इस अवसर पर सुभाषिनी अली पूर्व सांसाद, अमिताभ बाजपेई विधायक, इरफान सोलंकी विधायक, सोहेल अंसारी विधायक, सुरेश गुप्ता संयोजक संयुक्त मोर्चा,डा. इमरान अध्यक्ष सपा, हर प्रकाश अग्निहोत्री अध्यक्ष कांग्रेस, प्रदीप यादव अध्यक्ष लोकतांत्रिक जनता दल, मोहम्मद उस्मान अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल आर.पी.कनौजिया सचिव सीपीआई ,अरविंद कटियार अध्यक्षआप पार्टी ,कुलदीप सक्सेना स्वराज इंडिया पार्टी ,अभिनव सिंह फारवर्ड ब्लाक, अरविंद वाजपई जिला सोशलिस्ट पार्टी अध्यक्ष ने मौजूद रहे! कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ इमरान अध्यक्ष सपा ने की संचालन सुरेश गुप्ता संयोजक संयुक्त विपक्षी मोर्चा ने किया ज्ञापन लेने एडीएम सिटी और एसपी सिटी घटना धरना स्थल पर आए उन्होंने ज्ञापन लिया धरने पर अन्य प्रमुख लोगों में चंद्रेश सिंह, मोइन खान, हसन रूमी, हरिओम पांडे अतहर नईम, के के तिवारी, कनिष्क पांडे, विकास अवस्थी ,रमेश यादव जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ,कवलजीत मानू,उज़्मा सोलकीअभिनव तिवारी, अभिषेक मोनू गुप्ता पार्षद अमित बालोतरा बबलू पार्षद मोहम्मद सरिया पार्षद कृपेश त्रिपाठी, निजाम अहमद, इकबाल अहमद, नीरज सिंह सर्वेश यादव अहमद मोहम्मद काशिफ नीलम रोमिला सिंह नईम सिद्दीकी बिरेंद्र त्रिपाठी आदि प्रमुख थे ।
Leave a Reply