कानपुर । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने गांधी प्रतिमा फूल बाग पर किसानों के समर्थन में गांधी जी को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करने के साथ मौन व्रत रख कर प्रदर्शन किया । मिश्रा ने आगे कहा कि मोदी और योगी सरकार से किसान और पालक परेशान है । मोदी जी ने जिस प्रकार से कृषि कानूनों पर हठधर्मिता कर रहे हैं और योगी जी पालकों के साथ हठधर्मिता कर रहे हैं । केंद्र सरकार ने जिस प्रकार से सिख समुदाय की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह उठाया है कोई भी भारतीय इस पर विश्वास नहीं करेगा और ना ही मोदी जी को इसके लिए माफ करेगा । सनातन धर्म की रक्षा के लिए कट्टर देशभक्तों ने सिख धर्म की स्थापना की और उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी । संस्था के सदस्यों द्वारा गाजीपुर बॉर्डर जाकर किसानों के आंदोलन में शामिल होने की हामी भरी गई । अभिभावकों ने प्रण लिया कि जब तक कृषि क़ानून और संतुलित फीस की मांग नहीं मानती तब तक हम लोगों का आंदोलन लगातार जारी रहेगा । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे राकेश मिश्रा, नवीन अग्रवाल, बरखा आहूजा, बरखा शुक्ला,आयुष पाठक देव जीत सानियाल अशर्फीलाल, मुन्ना बाबू ,रमाकांत, वसीम अहमद ,पंकज यादव, चांद वारसी इत्यादि लोग शामिल रहे ।
Leave a Reply